Donald Trump Tweet: इस महीने की शुरुआत में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय उपयोगकर्ता रोशन राय (@RoshanKrRaii) को एक ऑटोमेटेड पोस्ट में टैग करते हुए उनसे वोट देने की अपील की थी. अब एक और भारतीय व्यक्ति डोनाल्ड ट्रंप के ऑटोमेटेड ट्वीट्स के कारण चर्चा में है, जो मुंबई का एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है. आपको बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका में फिर से सत्ता में आने की कोशिश कर रहे हैं और ऑटोमैटेड ट्वीट के जरिए सभी को मैसेज भेज रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: बेटे को मिला 3 लाख रुपये की पोर्न मूवी का ऑफर, उसकी मां का रिएक्शन हुआ वायरल


ट्रंप ने एक ट्वीट में लिखा, “NORTH CAROLINA: TODAY IS THE LAST DAY TO REQUEST A BALLOT.” इसके बाद उन्होंने कहा, “अगर आप नॉर्थ कैरोलिना में अनुपस्थित मतदान करना चाहते हैं, तो आपको आज ही अपना बैलेट अनुरोध करना होगा. बैलेट अनुरोध करने के लिए लिंक पर क्लिक करें!” इस पोस्ट में मुंबई के ट्रेंडुलकर नाम के यूजर को भी टैग किया गया, और उनका जवाब लोगों को हंसी में डाल दिया. ट्रेंडुलकर ने मजाक में लिखा, “भाई, मैं गोरेगांव में रहता हूं.” उनका यह जवाब अन्य यूजर्स के लिए हंसी का कारण बना.


 



 


इस ट्वीट पर ऋषि मिश्रा नाम के एक यूजर ने मजेदार कमेंट किया और लिखा, “MAGA का मतलब AMAG--Aamchi Mumbai, Aamchi Goregaon है.” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “हा हा हा! ये तो गोरेगांव का पीक मोमेंट हो गया भाई.” ट्रंप ने ट्वीट में आगे लिखा, “मैं आपको नॉर्थ कैरोलिना के लिए महत्वपूर्ण चुनावी अपडेट भेजूंगा. सुनिश्चित करें कि आप 5 नवंबर तक डोनाल्ड जे ट्रंप के लिए वोट देने के लिए तैयार हैं.” ट्रेंडुलकर के इस मजेदार जवाब के बाद एक यूजर को भी कुछ ऐसा ही मैसेज आया था, जिसमें उसने जवाब दिया कि ट्रंप कभी भी उनके राष्ट्रपति नहीं हो सकते. इस हास्यपूर्ण बातचीत ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी और यह वायरल हो गया.


 



 


यह भी पढ़ें: मेरे अंदर सुपरपॉवर आ गई है.. यह सोचकर चौथी मंजिल से कूद गया स्टूडेंट, फिर घटी ये भयानक घटना


अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव मंगलवार 5 नवंबर को होंगे. अमेरिका में मतदान हमेशा नवंबर के पहले मंगलवार को होता है, जिसे आधिकारिक रूप से "चुनाव दिवस" कहा जाता है. इसके बावजूद, कई राज्यों में प्रारंभिक मतदान पहले ही शुरू हो चुका है.