Trending Photos
Prank Video With Mom: एक प्रैंक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसमें एक बेटे ने अपनी मां को बड़ी खबर बताई और उनकी प्रतिक्रिया ने सभी को हंसने पर मजबूर कर दिया. बेटे ने बिना किसी झिझक के बताया कि उसे 3 लाख रुपये का फिल्म ऑफर मिला है, जिससे उसकी मां खुश हो गई. लेकिन जब मां को असली ऑफर के बारे में पता चला, तो उनका चेहरा देखने लायक था.
यह भी पढ़ें: जिम जाने की क्या जरूरत आपके पास हो ऐसी मशीन, आनंद महिंद्रा ने की IIT ग्रेजुएट्स की तारीफ
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मजेदार प्रैंक वीडियो
इंस्टाग्राम यूजर अश्विन उन्नी ने इस प्रैंक का वीडियो शेयर किया है. वीडियो की शुरुआत में वह अपनी मां को कैमरे के सामने खड़ा करके उनकी प्रतिक्रिया कैद करने की कोशिश करता है. वह फिर अपनी मां को बताता है कि उसे एक्टिंग का एक ऑफर मिला है. इस पर मां खुशी से कहती हैं, “यह तो बहुत अच्छा है.” खुश होकर वह अपने बेटे को कैमरे के सामने ही गले लगा लेती है. लेकिन वह तुरंत कहती हैं कि उसे किस मूवी में ऑफर मिला है. अश्विन तब बताता है कि उसे एक "ब्लू फिल्म" में एक्टिंग करने का ऑफर मिला है. यह सुनकर उसकी मां चौंक जाती हैं और झिझककर बोलती है नहीं.
मां की प्रतिक्रिया ने सबको किया हंसाने पर मजबूर
उसकी मां अपने बेटे पर हंसती हैं और कहती हैं, “क्या ऐसे बातें मां-बाप के सामने कहने की होती हैं?” अश्विन हंसते हुए जवाब में कहता है, "हालांकि, मैंने उसे मना कर दिया है." वीडियो के आखिर में उस ऑफर के स्क्रीनशॉट के साथ होता है जो उसे मिला. वीडियो शेयर करते हुए अश्विन ने लिखा, “मेरी मां की प्रतिक्रिया उस फिल्म रोल पर है जो मुझे ₹300,000 का ऑफर मिला.” इसके बाद, नेटिजन्स ने कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रियाएं दीं.
यह भी पढ़ें: मेरे अंदर सुपरपॉवर आ गई है.. यह सोचकर चौथी मंजिल से कूद गया स्टूडेंट, फिर घटी ये भयानक घटना
एक यूजर ने लिखा, “आपका पहला रिएक्शन क्या था, जब आपको ये मैसेज आया. क्या आप उत्साहित हैं या चौंके हुए थे?” दूसरे यूजर ने कहा, “आंटी को लगा कि उसके बेटे को असली ऑफर मिला!” एक अन्य यूजर ने अश्विन की मां की प्रतिक्रिया पर लिखा, “असली रिएक्शन तो तब आया जब मां ने असलियत सुनी. उनका चेहरा देखने लायक था.” एक और यूजर ने लिखा, “हाहाहा, उनकी प्रतिक्रिया हर भारतीय माता-पिता की ही तरह थी.”