Burj Al Arab: दुबई के बीचों-बीच झिलमिलाते अरब सागर के ऊपर एक टापू पर टिका हुआ है दुनिया का एकमात्र 10-स्टार होटल, बुर्ज अल अरब (Burj Al Arab).  यह इकलौते 10-स्टार होटल होने का दावा करता है. एक आर्टिफिशियल आईलैंड पर स्थित इस वास्तुशिल्प को जुमेराह के करीब बनाया गया है, जो विलासिता का पर्याय बन चुका है. दुबई की शानदार स्काईलाइन पर चमकता बुर्ज अल अरब दुनिया के सबसे ऊंचे होटलों में से एक है, पर इसमें एक रोचक रहस्य छिपा है - इसकी ऊंचाई का 39% हिस्सा रहने लायक नहीं है. ये खाली मंजिलें भव्यता के साथ-साथ एक अनोखी रहस्यमयी हवा भी पेश करती हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दुबई में है दुनिया का 10 स्टार होटल


1999 में जब बुर्ज अल अरब दुनिया के सबसे ऊंचे होटल के रूप में सामने आया, तब ये दुबई के भव्यता के जुनून का प्रमाण बन गया. इस आलीशान निर्माण की कीमत 1 बिलियन डॉलर (आज के लगभग 8330 करोड़ रुपये) से भी ज्यादा हो गई थी. जुमेराह बीच से 280 मीटर (920 फीट) की दूरी पर स्थित, यह होटल अपने ही बने मानव-निर्मित द्वीप पर खड़ा है, जहां तक पहुंचने के लिए एक घुमावदार पुल का इस्तेमाल किया जाता है. अपने अनोखे आकार और भव्यता के साथ बुर्ज अल अरब न सिर्फ एक लग्जरी होटल है, बल्कि दुबई की महत्वाकांक्षा और आधुनिकता का प्रतीक भी है.


सिर्फ एक रात रुकने का किराया 10 लाख रुपये


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुर्ज अल अरब में एक रात का किराया 10 लाख रुपये तक जा सकता है. होटल मेन सिटी से एक प्राइवेट ब्रिज से जुड़ा हुआ है और जहाज की शेल की तरह बनाया गया है. इसकी छत पर 689 फीट की ऊंचाई पर हेलीपैड भी है. बुर्ज अल अरब में रुकने आने वाले मेहमानों को भव्य एंट्री करने के लिए दो खास विकल्प दिए जाते हैं. ऊपर से हेलीकॉप्टर उतार कर सीधे होटल की छत पर पहुंचना, या फिर शाही ठाठ से सुसज्जित रोल्स-रॉयस कार में आना. इस आलीशान होटल के कमरे फर्श से छत तक फैली खिड़कियों से सुसज्जित हैं, जो अरब सागर के मनमोहक नजारे पेश करते हैं.