मैं तुम्हें तलाक देती हूं, तलाक-तलाक-तलाक: राजकुमारी ने इतना कहते ही बना डाली करोड़ों की कंपनी
Divorce Perfume Company: शेखा महरा मोहम्मद रशीद अल मकतूम ने इंस्टाग्राम पर अपने पति शेख माना बिन मोहम्मद बिन राशिद बिन माना अल मकतूम को `इंस्टैंट तलाक` दे दिया. टीजर वीडियो में टूटे हुए कांच, काली पंखुड़ियां और एक ब्लैक पैंथर के सीन दिखाए गए हैं.
Dubai Princess Launches Divorce Perfume: दुबई की राजकुमारी शेखा महरा मोहम्मद रशीद अल मकतूम ने जुलाई में अपने पति को तलाक दे दिया था. उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट पर पब्लिकली एक पोस्ट शेयर किया है. अब राजकुमारी शेखा ने अपना नया परफ्यूम 'डिवोर्स' लॉन्च किया है.
यह भी पढ़ें: वंदे भारत ट्रेन में सफर करने वालों की हो गई दुर्गति! अंदर बैठे यात्री बोले- अब तो डर लगता है...
लॉन्च से पहले राजकुमारी ने सोमवार को इंस्टाग्राम पोस्ट में अपने ब्रांड महरा एम1 की खुशबू का एक टीजर भी शेयर किया था, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. पोस्ट में, दुबई के शासक मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम की 30 वर्षीय बेटी ने 'डिवोर्स' शब्द वाली एक शाइनिंग काली बोतल दिखाई.
शेखा महरा मोहम्मद रशीद अल मकतूम ने इंस्टाग्राम पर अपने पति शेख माना बिन मोहम्मद बिन राशिद बिन माना अल मकतूम को 'इंस्टैंट तलाक' दे दिया. टीजर वीडियो में टूटे हुए कांच, काली पंखुड़ियां और एक ब्लैक पैंथर के सीन दिखाए गए हैं.
यह भी पढ़ें: घटिया Momos से परेशान लोगों के लिए खुशखबरी! Video देखते ही बोलेंगे- अब तक क्यों नहीं बताया?
शेखा महरा ने मई 2023 में उद्योगपति शेख माना बिन मोहम्मद बिन राशिद बिन माना अल मकतूम से शादी की थी. एक साल बाद उनकी बेटी का जन्म हुआ. शेखा महरा के पिता शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम यूएई के उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री हैं.