सांप को पंजे में दबाकर कच्चा चबाने की कोशिश कर रहा था बाज, आगे का नजारा देखकर कांप जाएंगे आप
Snake And Eagle Fight Video: इन दिनों बाज का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह एक खतरनाक सांप का शिकार करता नजर आ रहा है. यह वीडियो ऐसा है, जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. आप देख सकते हैं कि बाज अपने पंजों से दबाकर सांप को जिंदा चबाने की कोशिश कर रहा है.
Snake And Eagle Fight Video: बाज एक ऐसा शिकारी पक्षी होता है, जिसके पतले पंख उसे तेज गति से उड़ने में सहायक होते हैं. National Geographic Channel के सर्वे के अनुसार, बाज दुनिया के 10 सबसे तेज जीव-जन्तुओं की श्रेणी में शामिल है. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि बाज 320 किमी प्रति घंटे से भी अधिक रफ्तार से उड़ सकता है. सिर्फ आसमान का ही नहीं बल्कि बाज धरती पर सबसे तेज दौड़ने वाला पक्षी भी है.
बाज और सांप का खौफनाक वीडियो
बाज अपने शिकार को ऊंचे आकाश से ही देख लेता है और सीधा जानलेवा हमला करता है. इन दिनों बाज का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह एक खतरनाक सांप का शिकार करता नजर आ रहा है. यह वीडियो ऐसा है, जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. आप देख सकते हैं कि बाज अपने पंजों से दबाकर सांप को जिंदा चबाने की कोशिश कर रहा है. इस दौरान सांप अपना भयावह रूप दिखाता है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि बाज ने अपने पंजे से एक खतरनाक सांप को दबाया हुआ है. वह अपनी तेज और नुकीले चोंच से सांप को चबाने की कोशिश करता है. वह सांप के फन पर कई बार हमला करता है. इसी दौरान सांप अपना विकराल रूप दिखाता है और अपना मुंह खोलकर बाज पर पलटवार करता है. हालांकि वह बाज पर हमला नहीं कर पाता है, लेकिन उसका विकराल रूप देखकर किसी की भी रातों की नींद उड़ सकती है. देखें वीडियो-
इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया वीडियो
वीडियो nature_okay नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बाज के पंजे में फंसकर सांप तड़प रहा होता है और बाज उस पर लगातार वार करता रहता है. इसके बाद भी सांप आखिरी दम तक लड़ता है. हालांकि जिस तरह से बाज ने उसे अपने पंजे में बुरी तरह से जकड़ा हुआ है, सांप कुछ भी कर पाने में असमर्थ नजर आ रहा है. वीडियो इतना जबरदस्त है कि इसे अबतक हजारों व्यूज मिल चुके हैं.