Reliance Jio Best Validity Plan: अगर आप जियो यूजर हैं और अपने लिए कम कीमत में ज्यादा वैलिडिटी वाला प्लान ढूंढ रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए काम का साबित हो सकता है. हम आपको जियो के एक ऐसे प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको कम कीमत में अच्छी सर्विस ऑफर करता है.
Trending Photos
Reliance Jio Recharge Plan: कुछ समय पहले टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज की कीमतें बढ़ा दी हैं. कंपनियों ने अपने पोर्टफोलियो को अपडेट करते हुए अपने टैरिफ प्लान के रेट्स में इजाफा किया. इससे यूजर्स काफी नाराज हुए क्योंकि अब उन्हें रिचार्ज करने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते हैं. लेकिन, अगर आप जियो यूजर हैं और अपने लिए कम कीमत में ज्यादा वैलिडिटी वाला प्लान ढूंढ रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए काम का साबित हो सकता है. हम आपको जियो के एक ऐसे प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको कम कीमत में अच्छी सर्विस ऑफर करता है. आइए आपको जियो के इस प्लान के बारे में बताते हैं.
कम कीमत में ज्यादा वैलिडिटी वाला प्लान
जियो अपने यूजर्स को अलग-अलग प्राइस रेंज में कई रिचार्ज प्लान्स ऑफर करता है, जो अलग-अलग बेनिफिट्स के साथ आते हैं. अगर आप जियो के पोर्टफिलियो को ध्यान से देखें तो आपको एक ऐसा प्लान मिलेगा, जो 1899 रुपये में आता है. यह प्लान आपको जियो की वेबसाइट पर वैल्यू सेक्शन में मिल जाएगा. इस प्लान में यूजर्स को 336 दिनों की वैलिडिटी मिलती है और पूरी वैलिडिटी के दौरान अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है. यानी कि आप देश भर में किसी भी नेटवर्क पर जितना मर्जी उतना कॉलिंग कर पाएंगे.
यह भी पढ़ें - कहीं आप भी तो नहीं कर रहे स्मार्टफोन का डिब्बा फेंकने की गलती? आता है बड़े काम, जानें फायदे
डेटा और SMS
यूजर्स को इस प्लान में कुल 24 GB डेटा मिलता है, जिसका इस्तेमाल आप इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए कर सकते हैं. हालांकि, डेटा खत्म होने के बाद आप दोबारा रिचार्ज कर सकते हैं. साथ ही यूजर्स को इस प्लान के तहत 3600 टेक्सट मैसेज करने की सुविधा मिलती है. इसके अलावा यूजर्स को इस प्लान में जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है.
यह भी पढ़ें - लैपटॉप साफ करते समय जरा सी लापरवाही पड़ सकती है भारी, जानें सही तरीका
यह प्लान उन यूजर्स के लिए बेस्ट है, जो कम कीमत में ज्यादा वैलिडिटी वाला प्लान चाहते हैं या जिन्हें ज्यादा डेटा की जरूरत नहीं होती. आप जियो की वेबसाइट, माईजियो ऐप और ऑनलाइन पेमेंट ऐप्स के माध्यम से प्लान को रिचार्ज कर सकते हैं.