नई दिल्ली: दुनिया में ऐसी बहुत सी जगह हैं, जिनका रहस्य 21वीं सदी में भी लोगों को चौंकाता है. कला और संस्कृति के धनी राजस्थान (Rajasthan) की रेतीली धरती में कई राज दफन हैं. यहां के राज वैज्ञानिकों के लिए भी चुनौती बने हुए हैं. इन्हें जानकर बड़े-बड़े सूरमाओं के पसीने छूट जाते हैं. राजस्थान का किराडू मंदिर (Kiradu Temple Mystery) रहस्यों से भरा हुआ है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस मंदिर (Kiradu Temple Curse) के बारे में प्रचलित हैं कि शाम ढलने के बाद यहां गलती से भी अगर कोई रुक जाता है तो वो हमेशा के लिए पत्थर का बन जाता है.


इंसान बन जाता है पत्थर का 


राजस्थान के बाड़मेर जिले में स्थित इस मंदिर का नाम किराडू मंदिर (Kiradu Temple, Rajasthan) है. इस मंदिर को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं, लेकिन शाम ढलने से पहले ही यहां से चले जाते हैं. इसके पीछे एक बेहद खौफनाक वजह है. इस मंदिर की मान्यता है कि जो भी व्यक्ति सूरज ढलने के बाद इस मंदिर में रुकता है, वह हमेशा के लिए पत्थर का बन जाता है. इस खौफनाक रहस्य (Kiradu Temple Mystery) के कारण यहां कोई भी शाम ढलने के बाद नहीं ठहरता है.


साधु के श्राप का सच 


ऐसी मान्यता है कि इस खौफनाक रहस्य के पीछे एक साधु का श्राप (Kiradu Temple Curse) है. यहां के लोगों का कहना है कि आज तक कोई भी व्यक्ति शाम ढलने के बाद इस मंदिर से वापस नहीं लौटा है. यह मंदिर बेहद खूबसूरत है और खंडहरों के बीच स्थित है. यहां पर लोग पिकनिक मानाने जाते हैं. हालांकि इस रहस्यमयी मंदिर के नाम से लोगों में खौफ है. लोग इसके नाम से कांपते तक हैं.


यह भी पढ़ें- आर्थिक राशिफल 2021: नए साल में ये 6 राशियां होने वाली हैं मालामाल


खौफनाक मंदिर का रहस्य


इतने खौफनाक रहस्य के बाद भी इस मंदिर की खूबसूरती लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है. इस कारण यहां दिन में लोगों का मेला लगा रहता है. हालांकि शाम होने से पहले ही लोग हर हाल में मंदिर से वापस लौट जाते हैं. कई लोग तो खौफ में इस मंदिर को दूर से देखकर ही लौट जाते हैं. वे लोग इस मंदिर के अंदर जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाते हैं.


धर्म से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें