Pani Puri: साउथ कोरिया से आई लड़की ने पहली बार खाए गोलगप्पे, फिर देखिए क्या हुआ
Viral Video: साउथ कोरिया की लड़की एक गोलगप्पे के ठेले के पास खड़ी हुई दिख रही है. इस दौरान उसने भारतीय परिधान पहने हुए हैं. लेकिन इस लड़की के ऊपर सोशल मीडिया पर कुछ लोग भड़क गए. इसका कारण जब सामने आया तब जाकर लोगों को समझ आया कि ऐसा क्या हो गया.
First Time Taste Of Golgappa: भारत का शायद कोई ऐसा शहर नहीं है जहां पर गोलगप्पे नहीं बेचे जाते हैं. लोग इसको काफी चाव से खाते हैं और इसके लिए लाइन में लग जाते हैं. हाल ही में एक वीडियो सामने आया जिसमें साउथ कोरिया से आई एक लड़की गोलगप्पे खाते हुए दिख रही है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. इसमें दिख रहा है कि लड़की के पास के एक ठेले के पास खड़ी होकर ऐसा कर रही है.
हैशटैग में भारतीय स्ट्रीट फूड का जिक्र
दरअसल, इस वीडियो इंस्टाग्राम पर Meggy Kim नाम यूजर ने शेयर किया है. यह कुछ दिन पहले का वीडियो है और ऐसा लग रहा है कि यह लड़की भारत में आई हुई थी. इस वीडियो में लड़की ने हैशटैग में भारतीय स्ट्रीट फूड का जिक्र किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह लड़की इमली, हाजमा, हींग, जलजीरा, पुदीना, लहसुन और अन्य फ्लेवर्स को ट्राई कर रही है.
पानी पूरी विक्रेता के स्टॉल के सामने खड़ी
इसके बाद वह इन सब को एक एक बार आजमाती है और उनका स्वाद बताने की कोशिश करती है. वह उनमें से प्रत्येक को एक-एक करके खाती है और वह उनमें से प्रत्येक को एक रेटिंग भी देती है. वीडियो में दिख रहा है कि वह एक पानी पूरी विक्रेता के स्टॉल के सामने खड़ी हुई है और उसके कुछ दोस्त भी वहां खड़े हुए हैं.
भारत में सबसे बेस्ट गोलगप्पे कहां?
इसका वीडियो उसने जैसे ही शेयर किया लोग इस पर प्रतिक्रिया देने लगे और बताने लगे कि भारत में सबसे बेस्ट गोलगप्पे कहां मिल सकते हैं. इतना ही नहीं कुछ लोग तो उसके ऊपर भड़क गए कि उसे गोलगप्पे खाने नहीं आते हैं. फिलहाल यह सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और इस पर लोग मिलीजुली प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं