Flood In Malaysia: मलेशिया के बाढ़-प्रभावित इलाकों से एक दिल छूने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक छोटा लड़का अपनी दयालुता से लोगों का दिल जीत रहा है. इस 22 सेकंड के वीडियो में लड़का घुटनों तक पानी में चलते हुए तीन बिल्लियों को अपने हाथों में पकड़े हुए नजर आता है. वह बिल्लियों को सुरक्षित स्थान पर ले जाता है, और यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: शादी में खाने की दावत में मिली ऐसी खतरनाक चीज, देखकर मेहमान बोले- ऊफ.. क्या परोस रहे हैं ये?


लड़के ने बाढ़ में तीन बिल्लियों को बचाया


वीडियो की शुरुआत में लड़का तीन बिल्लियों को अपनी बाहों में मजबूती से पकड़े हुए है और साथ में एक बैग भी ले कर चल रहा है. वह पानी से भरी सड़क पर चलते हुए बिल्लियों को दूसरी तरफ सुरक्षित ले जाता है. जैसे ही वह सड़क के उस हिस्से पर पहुंचता है, जहां पानी नहीं है, उसने बिल्लियों को धीरे से नीचे रखा. इस वीडियो में कुछ अन्य बच्चे भी नजर आते हैं, जो बिल्लियों को देख रहे हैं.


 



सोशल मीडिया पर प्यार और सराहना


लड़के का यह सराहनीय कदम कई लोगों के दिलों को छू गया है. वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया और लोगों ने इसकी बहुत तारीफ की. एक यूजर ने लिखा, "लड़का छोटा हो सकता है, लेकिन उसका दिल बड़ा है," वहीं दूसरे ने कहा, "धन्यवाद, दयालु भाई." कई अन्य लोगों ने लड़के की इस नेक काम के लिए आभार जताया. एक यूजर ने लिखा, "बिल्लियां बहुत खुश थीं, वे नई ज़मीन से मिल कर उत्साहित हो रही थीं," जबकि एक अन्य ने यह भी लिखा, "भगवान इस बच्चे को सुरक्षा दे और उसे हर नुकसान से बचाए."


यह भी पढ़ें: भैंस तुम्हारी है, प्रूफ दो... चोरी की भैंस पर पुलिस ने पूछा सवाल तो मालिक ने किया ऐसा अजीब काम


बाढ़ के कारण मलेशिया और थाईलैंड में तबाही


मलेशिया और दक्षिणी थाईलैंड में मानसून की बारिश के कारण भारी बाढ़ आई है, जिससे इन क्षेत्रों में भयंकर तबाही मची है. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस प्राकृतिक आपदा में 30 से अधिक लोग मारे गए हैं और कई लोग बेघर हो गए हैं. बाढ़ ने न केवल सड़कें और घरों को नुकसान पहुंचाया, बल्कि बड़ी मात्रा में धान की फसल भी डूब गई है. दोनों देशों की सरकारों ने बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए शेल्टर और सुरक्षित निकासी की योजनाएं बनाई हैं.