Funny Video: गिफ्ट खोलते ही हैरान हुआ शख्स, डिब्बे के अंदर निकली हैरान करने वाली चीज
सोशल मीडिया (Social Media) पर गिफ्ट खोलने (Gift Unboxing Video) का एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस फनी वीडियो (Funny Video) में शख्स अपना सरप्राइज गिफ्ट (Surprise Gift) देखकर चौंक जाता है.
नई दिल्ली: सोशल मीडिया (Social Media) पर फनी वीडियो (Funny Video) आए दिन शेयर होते रहते हैं. इन्हें काफी पसंद भी किया जाता है. हाल ही में एक बहुत मजेदार वीडियो वायरल (Viral Video) हुआ है, जिसे देखकर आपको हंसी भी आएगी और आप थोड़ा चौंक (Shocking Video) भी जाएंगे. अगर आप अपने किसी खास के लिए कोई गिफ्ट (Surprise Gift) प्लान कर रहे हैं तो इससे बेहतर आइडिया नहीं मिलेगा.
गिफ्ट देखकर हुई खुशी
ऊपरी तौर पर हम लोग चाहे जो दिखाएं लेकिन गिफ्ट मिलने की खुशी हर किसी को होती है. गिफ्ट हाथ में आते ही उसे खोलने की उत्सुकता बढ़ जाती है. सिर्फ यही नहीं, मन ही मन उसे गेस करने का हिसाब-किताब भी चलता रहता है. सोशल मीडिया (Social Media) साइट इंस्टाग्राम पर एक फनी वीडियो (Funny Video) वायरल हो रहा है (Viral Video), जिसमें एक शख्स पढ़ाई करते हुए गिफ्ट खोलने लग जाता है (Gift Unboxing Video).
पैकिंग पर पैकिंग, हाथ में आया ये
यार-दोस्त एक-दूसरे को चिढ़ाने का कोई भी मौका छोड़ते नहीं हैं. इस वायरल वीडियो (Viral Video) में भी कुछ ऐसा ही नजर आ रहा है. शख्स अपने गिफ्ट की पैकिंग खोलना शुरू करता है तो हैरान रह जाता है. पहला गिफ्ट रैप (Gift Wrap) हटाने पर उसके सामने एक सुंदर सा डिब्बा आता है. वह खुश होकर उसे खोलता है तो कई कागज निकलते हैं और फिर आखिरी में उसमें से एक कार्डबोर्ड रोल (Cardboard Roll) निकल आता है.
यह भी पढ़ें- महिला ने बेटे से जबरदस्ती करवाया ऐसा काम, बंद करना पड़ गया खुद का चैनल
उम्मीदों पर फिरा पानी
इस वीडियो (Funny Video) में शख्स जिस उत्साह से अपना गिफ्ट खोल रहा था, खुल जाने पर उसका मूड उतना ही खराब हो गया होगा. इस वीडियो (Shocking Video) पर काफी मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं.