नई दिल्ली: सोशल मीडिया (Social Media) पर जानवरों के मजेदार वीडियो (Funny Video) आए दिन वायरल होते रहते हैं. लोग भी इन वीडियो को खूब पसंद करते हैं. खासकर कुत्तों के तो कई ऐसे वीडियो इंटरनेट पर बहुत जल्दी वायरल होते हैं. आपने भी कुत्तों के कई वायरल वीडियो (Viral Video) देखे होंगे लेकिन इस बार प्यारे से पिल्ले का बहुत ही क्यूट वीडियो वायरल (Puppy Video) हो रहा है, जिसे देखकर आपके चेहरे पर स्माइल जरूर आ जाएगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुर लगाते पिल्ले का वीडियो वायरल


क्या आपने कभी कुत्ते को सुर लगाते देखा है? इस बार कुत्ते के बच्चे (Puppy) का शानदार अंदाज में सुर लगाते हुए वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. आप वीडियो में देख सकते हैं कि शख्स कुत्ते को सुर लगाना सिखा रहा है. कुत्ता भी शानदार अंदाज में सुर लगाए जा रहा है. यह छोटा सा व्हाइट पिल्ला बहुत ही क्यूट लग रहा है. आपने शायद ही किसी कुत्ते के बच्चे को ऐसे गाते सुना होगा.


यह भी पढ़ें- Viral Video: अपने मालिक को Bike Ride पर ले जाता है यह कुत्ता, Swag देखकर आप भी हो जाएंगे दीवाने


सोशल मीडिया (Social Media) पर यह वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.



मिल रहे लोगों के मजेदार रिएक्शन


वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स कुत्ते के सामने सुर लगाता है. कुत्ता उसके पीछे-पीछे भी सुर लगाने की कोशिश करता है. जैसे ही शख्स कुत्ते को गाने के लिए कहता है तो वह भी आवाजें निकालने लगता है. फिर शख्स दूसरा सुर छेड़ता है, कुत्ता फिर आवाजें निकालता है.


इस वीडियो को ट्विटर पर एनिमल लाइफ नाम के पेज ने 13 दिसंबर को शेयर किया था, जिसके अब तक 81 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 5 हजार से ज्यादा लाइक्स और हजार से ज्यादा रीट्वीट्स हो चुके हैं.


ऐसे ही वायरल वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें