Stunt Video Viral: अगर इस एलिवेटेड रोड पर गाड़ी रोककर वीडियो बनाते हैं, स्टंट करते है, पार्टी करते है, हुड़दंग करते है तो आपके खिलाफ सख्त करवाई हो सकती है. पिछले कुछ महीनों में 11 किलोमीटर के स्ट्रैच पर लोग लगातार इस सड़क का इस्तेमाल रील बनाने, स्टंट करने और पार्टी करने के लिए कर रहे हैं. स्टंट के वीडियो वायरल होने के बाद गाजियाबाद पुलिस ने इस सड़क पर चेतवानी के बोर्ड लगवाए हैं और उन लोगों के खिलाफ सख्त करवाई भी की. गाड़ियों का भारी भरकम चालान काटे गए. साथ ही आईपीसी सेक्शन 336 के तहत केस दर्ज कर कानूनी कारवाई भी की जा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एलीवेटेड रोड पर रील बनाने का मामला


दो दिन पहले ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें लड़की बीच सड़क पर गाड़ी रोक पर रील बनाते हुई नजर आई. वीडियो संज्ञान में आने के बाद गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने 17000 का चालान काटा और साहिबाबाद थाने में आईपीसी की धारा 336के तहत केस भी दर्ज किया. पिछले डेढ़ महीने के स्टंट करने और रील बनाने के लेकर गाजियाबाद पुलिस ने एक दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है. इसके बावजूद लोग सड़क पर वीडियो बनाने से बाज नहीं आ रहे.


 




स्टंट और हुड़दंग करते हुए वीडियो हुआ वायरल


इस वीडियो में एक लड़का सड़क पर बाइक से स्टंट करता भी दिखाई रहा है. इसके खिलाफ भी कार्रवाई की गई है. साथ ही इस शख्स को देखिए ये तो बीच सड़क पर ही गाड़ी रोककर हुक्का पीते हुए नजर आ रहा है. गाजियाबाद पुलिस लगातार लोगों से अपील कर रही है कि अपनी मस्ती और शौक के लिए आप दूसरों की जान जोखिम में ना डालें.


 




भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं