बकरों की जोड़ी ने किया ऐसा उत्पात, पुलिस को करनी पड़ी कड़ी कार्रवाई!
America Viral News: अमेरिका से एक अजीब मामला सामने आया है, जहां दो बकरों ने सड़क पर इतना कोहराम मचाया कि लोगों को मदद के लिए पुलिस बुलानी पड़ी. पुलिस ने भी जब इन बकरों को रोकने की कोशिश की,
America Viral News: कई बार ऐसी छोटी समस्याएं होती हैं, जिन्हें हम नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन बाद में वही समस्याएं बड़ी बन जाती हैं. कुछ ऐसा ही हाल अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन का है, जहां दो बकरों ने पूरे शहर को सिर घुमा दिया. इन बकरों ने लोगों को दौड़ाना शुरू कर दिया, जिससे शुरुआत में लोग इसे मजाक समझ रहे थे. लेकिन बाद में स्थिति गंभीर हो गई और लोगों ने पुलिस से शिकायत की. इन बकरों ने पुलिस को भी अपनी सींगों से परेशान कर दिया और उन्हें बचने का कोई मौका नहीं दिया। इस हंगामे के बाद, पुलिस ने इन बकरों को पकड़कर जेल में डाल दिया, और अब ये बकरे सुर्खियों में हैं.
ये भी पढ़ें:स्कूल की लड़कियों के बीच सड़क पर हुई लड़ाई का वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर मची हलचल!
बकरों का तांडव, पुलिस को बुलानी पड़ी
अंग्रेजी वेबसाइट डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, ये बकरों की जोड़ी एक एनिमल शेल्टर से भागकर सड़क पर आ गई थी और फिर गुस्से में तांडव मचाने लगी. इन बकरों ने इतना हंगामा किया कि लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा. चाहे आम आदमी हो या खास, हर किसी ने इन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन बकरों की आक्रामकता के सामने किसी की नहीं चली. इस पर परेशान होकर जनता ने पुलिस को बुलाया और बकरों को काबू करने की कोशिश शुरू की. हालांकि, यह काम उतना आसान नहीं था जितना लोग सोच रहे थे, क्योंकि बकरों ने पुलिस को भी अपनी सींगों से खदेड़ दिया और हंगामा बढ़ा दिया.
ये भी पढ़ें: लड़को को फंसाकर पांच बच्चों की मां ने की 36 लाख रुपये की कमाई, जानिए चौंकाने वाली कहानी!
बकरों को पुलिस को भी भाग-दौड़ करनी पड़ी
हालांकि अंत में, केंट पुलिस डिपार्टमेंट ने कड़ी मेहनत के बाद इन बकरों को पकड़ लिया और उन्हें जेल में डाल दिया. पुलिस ने इसकी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की, जिसमें ये बकरें भेड़ जैसे नजर आ रहे हैं. पुलिस का कहना है कि अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि ये बकरें कहां से आए, लेकिन इन्होंने स्थानीय लोगों को काफी परेशान किया है. हालांकि इन बकरों का रूप क्यूट लगता है, लेकिन वे काफी आक्रामक थे. फिलहाल, इन बकरों को गाड़ी में बंद कर काउंटी एनिमल शेल्टर भेजा गया है, जहां इनके मालिक को ढूंढा जा रहा है.