Gold Coin Of 300 Years: अकसर यह देखा जाता है कि जब घर से पुराने सामान निकलते हैं तो वे काफी कीमती होते हैं. इस दौरान कई बार ऐसे रत्न भी निकल आते हैं कि उसे पाने वाला मालामाल हो जाता है. हालांकि कई बार यह चीजें ऐसी जगहों से भी निकलने लगते हैं जिसे देखकर या सुनकर लोगों को यकीन नहीं होगा. ऐसा ही एक मामला पिछले दिनों अमेरिका से सामने आया जब एक कपल के किचन से पुराने सोने के सिक्के निकल आए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कपल के घर में यह सब हुआ
दरअसल, यह मामला कुछ पुराना है जो हाल ही में फिर से वायरल हुआ है. अमेरिका के नॉर्थ यॉर्कशायर स्थित एक कपल के घर में यह सब हुआ है जब किचन का काम चल रहा था. यहां किचन के अंदर थोड़ी सी खुदाई करनी पड़ी और इसी में से यह सिक्के निकलने लगे. बताया जा रहा है कि यह सिक्‍के कप में भरे हुए थे और रसोई के फर्श से 6 इंच नीचे पड़े हुए थे. जैसे ही यह कारीगरों को दिखने शुरू हुए उन्होंने तुरंत कपल को बुलाया. 


ऑक्‍शन कंपनी से संपर्क किया
जब कपल वहां पहुंचा तो सब हैरान रह गए. पहले तो लगा कि कपल ने ही इसे छिपाकर रखा है लेकिन ऐसा नहीं था. यह करीब तीन सौ साल पुराने सिक्के निकले. कपल को भी पहले लगा कि जमीन के अंदर कोई बिजली का तार है, लेकिन जब ठीक से जांच की तो इसमें सन 1610 से 1727 के बीच के सिक्‍के थे. सिक्‍के मिलने के बाद कपल ने लंदन में मौजूद एक ऑक्‍शन कंपनी से संपर्क किया.


कपल ने जब इन लोगों को पूरी कहानी बताई तो वे सब भी हैरान रह गए और इसके बाद कंपनी से जुड़े लोग कपल के घर आए. इन लोगों ने ही बताया कि सिक्‍के करीब 300 साल पुराने हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कपल ने हाल में ये सिक्‍के ऑक्‍शन में करीब सात करोड़ रुपए में बेच दिए हैं. फिलहाल यह मामला एक बार फिर से चर्चा का विषय बना हुआ है.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे