रोमांचक एंट्री के दौरान, दूल्हे के सेहरे में लगी आग, फिर फोटोग्राफर ने दिखाई समझदारी!
Wedding Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक शादी में दूल्हे के एंट्री का वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें जिसमें बाराती स्पार्कल गन और आतिशबाजी के दौरान दूल्हे के से दूल्हे के सेहरे में आग लग गई.
Wedding Viral Video: शादियों का सीजन शुरू हो चुका है और इस दौरान सोशल मीडिया पर कई वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. ये वीडियोज इसलिए खास हैं क्योंकि लोग इन्हें खूब देखते हैं और शेयर करते हैं. शादी अपने आप में एक बड़ा इवेंट है, जिसमें सैकड़ों लोग शामिल होते हैं और ढेर सारी रस्में होती हैं. इसी दौरान कभी-कभी कुछ ऐसा घटित हो जाता है जो चर्चा का कारण बन जाता है. इस समय एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे.
अक्सर शादियों में दूल्हा-दुल्हन की एंट्री को खास और अलग ढंग से किया जाता है, जो बहुत ही शानदार होता है. हालांकि, कभी-कभी इस जश्न के चक्कर में हादसे भी हो जाते हैं, जो देखने वालों को चौंका देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो हाल ही में सामने आया है, जिसमें बाराती स्पार्कल गन और आतिशबाजी के दौरान एक बड़ा हादसा हो जाता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हे के सेहरे पर अचानक आग लग जाती है, जिसे देखकर वहां मौजूद लोग दंग रह जाते हैं.
ये भी पढ़ें: डांस का नया ट्रेंड, दो भाइयों की खतरनाक ऊंचाई पर धमाकेदार परफॉर्मेंस, वीडियो देखकर लोग बोले-'दो भाई दोनों ही तबाही'
शादी की रोमांचक एंट्री बनी हादसा
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक वेडिंग इवेंट को रिकॉर्ड किया जा रहा है, जहां जयमाला से पहले दूल्हा और दुल्हन अपनी एंट्री ले रहे होते हैं. इस दौरान घराती और बराती स्पार्कल गन से आतिशबाजी कर रहे होते हैं, और कपल स्टेज की तरफ बढ़ रहे होते हैं. अचानक, एक चिंगारी दूल्हे के सेहरे पर लग जाती है, जिससे एक बड़ा हादसा होने वाला था. लेकिन शुक्र है कि कैमरामैन की नजर उस पर पड़ती है और वह तुरंत दूल्हे के सेहरे को हटा देता है, जिससे एक बड़ा हादसा टल जाता है.
यूजर कर रहे है मजेदार कमेंट
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्टाग्राम पर didwana_rj37__ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. और कैप्शन में लिखा, "दूल्हे के सिर पर आग लग गई." वीडियो को अब तक लाखों बार से अधिक बार देखा जा चुका है. वहीं 1 लाख 27 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक भी किए हैं. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे है. एक यूजर ने लिखा, "इस वीडियो से सबक लेने की जरूरत है, कई बार इस तरह की एंट्री की जरूरत नहीं होती है." वहीं दूसरे ने लिखा, "यह सब नौटंकी है, खुशी जाहिर करने का ये कोई तरीका नहीं है."