गुरुग्राम : पुलिस कांस्टेबल विनोद कुमार, जो फाजिलपुर गांव के एक टीकाकरण केंद्र में तैनात एक अग्रिम पंक्ति के कोविड योद्धा भी हैं, उन्होंने कोविड-19 संकट के दौरान अपनी ड्यूटी करते हुए एक मिसाल कायम की है. हर दिन की तरह रविवार को भी कुमार ड्यूटी के लिए गांव फाजिलपुर स्थित टीकाकरण केंद्र पहुंचे. उन्होंने देखा कि केंद्र साफ नहीं था, इसलिए बिना समय बर्बाद किए उन्होंने फर्श पर पोछा लगाना शुरू कर दिया, ताकि लोग केंद्र पर टीकाकरण के लिए आने में संकोच न करें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांस्टेबल विनोद की फर्श पर पोछा लगाने की तस्वीरें भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गईं हैं. कुमार के इस मानवीय काम की वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने सराहना की है. कांस्टेबल विनोद कुमार को सोशल मीडिया पर भी लोग सलाम कर रहे हैं. गुरुग्राम के 40 टीकाकरण केंद्रों पर 200 से अधिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है.


रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुल 300 पुलिसकर्मी वायरस से संक्रमित हुए हैं, जिनमें से 100 ने ठीक होकर अपनी ड्यूटी फिर से शुरू कर दी है. कुछ दिन पहले गुरुग्राम के सेक्टर-14 थाना प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र कुमार ने गरीब मजदूरों व कामगारों को फेस मास्क व सैनिटाइजर बांटे थे.


इसके अलावा आईएमटी मानेसर थाने के एसएचओ इंस्पेक्टर यशवंत यादव ने जरूरतमंद मजदूरों को भोजन परोसने के सात ही उन्हें फेस मास्क और सैनिटाइटर वितरित किए थे. उन्होंने ऐसे मजदूरों की मदद की, जो महामारी के कारण अपनी नौकरी खो चुके थे और उनके पास सूखा राशन या भोजन खरीदने के लिए भी पैसे नहीं थे.