Australian Woman Married To Indian Man: पिछले कई सालों से यह देखते आ रहे हैं कि विदेशी महिलाएं भारत में आकर बसने के लिए स्थानीय लोगों से शादी रचा रही हैं. भारत का कल्चर विदेशी महिलाओं को इतना पसंद आ रहा है कि वे यही पर बसकर सभी कामकाज में हाथ बंटाना चाहती हैं. लेकिन सबसे रोमांचक बात यह है कि दुनिया भर की महिलाओं को भारतीय पुरुषों से शादी करते देखा जा रहा है. इन महिलाओं को भारतीय संस्कृति और रीति-रिवाजों को अपनाते हुए और उनका आनंद लेते हुए देखकर हमारा दिल खुश हो जाता है. कुछ ऐसा ही एक ऑस्ट्रेलियाई महिला को करते देखा गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: ठेले पर डेली वड़ा पाव बेचकर हर महीने लाखों कमा लेता है दुकानदार, इंफ्लुएसर ने किया खुलासा


हरियाणवी पति ने विदेशी बीवी से करवाया ऐसा


अब ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली कर्टनी (Courtney) नाम की एक महिला अपने हरियाणवी पति (Haryanvi Husband) के साथ वीडियो बनाने पर वायरल हो गई है. वीडियो में महिला घास का एक बंडल ले जा रही है. वीडियो में कोर्टनी अपने पति लवलीन के साथ एक खेत के बीच में एक रास्ते पर चल रही है. वह फिर कर्टनी को कपड़े के एक टुकड़े से बंधी घास का एक बंडल लेने में मदद करता है, जिसे वह बाकी वीडियो के लिए अपने सिर पर रखती है. वीडियो को लवलीन वत्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मेरा भाग्य मिल गया.'


 



 


यह भी पढ़ें: ओवरटाइम से किया मना तो बॉस ने निकाला बाहर, फिर दिव्यांग एम्प्लाई ने कर दिया कंपनी का खुलासा


वीडियो देखकर लोगों ने कुछ ऐसे दिए रिएक्शन


कुछ दिन पहले पोस्ट किए गए इस वीडियो को अब तक 2 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और कमेंट सेक्शन तारीफों से भरा है. एक यूजर ने लिखा, 'मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि आप दोनों को जीवन में प्यार और खुशियां दोनों दें.' एक अन्य यूजर ने कर्टनी की तारीफ करते हुए लिखा, 'यार, यह जोड़ी तो बहुत बढ़िया है.' एक तीसरे यूजर ने मजाक में लिखा, 'भाई सही बताना, तुम अंग्रेजों से बदला ले रहे हो ना.' एक चौथे यूजर ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी और लिखा, 'गांव में आते ही सिर पर न्यार की गठरी चढ़ा दी. हरियाणा वाले नहीं बदलने वाले.' एक अन्य ने लिखा, 'टीम इंडिया के हार का बदल अब तक लोगे.'