Rapido Driver Misbehave: हाल ही में एक चैट वायरल हो रहा है जिसमें रैपिडो का ड्राइवर उस वक्त गाली-गलौज पर उतर आया जब, एक महिला ने उसे एक्स्ट्रा पैसे देने से इनकार कर दिया.
Trending Photos
Rapido Driver Misbehave: बाइक और टैक्सी की सेवा देने वाली कंपनी रैपिडो भी अब बार-बार चर्चा में आ रही है. हाल ही में एक महिला ने सोशल मीडिया पर रैपिडो कंपनी से उनके ड्राइवर को ड्रेस कोड देने की मांग की थी. महिला ने कहा था कि बाइक पर पिक-अप और ड्रॉप करने वाले ड्राइवर बिना ड्रेस कोड के आते हैं, जिससे पड़ोस के लोगों का लगता है कि महिला का अलग-अलग लोगों से चक्कर है. अब एक और महिला ने रैपिडो की शिकायत की है. इस महिला ने एक्स्ट्रा किराया मांगने पर सवाल किया तो रैपिडो ड्राइवर ने महिला के साथ गाली-गलौज कर डाली. अब इस महिला ने ड्राइवर संग अपनी चैट का एक स्क्रीनशॉट शेयर कर कंपनी को घेरा है.
ये भी पढ़ें: दुनिया का ऐसा देश, जो नहीं मना पाएगा 2025 का न्यू ईयर! यहां हर साल होता है 13वां महीना
किराया देने से इनकार पर रैपिडो ड्राइवर ने दी धमकी
ओशिनी भट्ट नामक महिला ने रैपिडो में एक इकोनॉमी बुकिंग की थी, जोकि काफी अफोर्डेबल है. लेकिन कंपनी ने महिला के लिए एक प्रीमियम कार बुक कर दी, जिसका किराया काफी ज्यादा होता है. वहीं, महिला को यह स्पष्ट हो गया कि ड्राइवर ने कुछ गड़बड़ी की है. जब ड्राइवर ने महिला से किराया मांगा, तो वह किराए की रकम देख चौंक उठी और उसके किराया देने से इनकार करने के बाद ड्राइवर ने अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया. वहीं, महिला का स्क्रीनशॉट देखें तो उसमें लिखा है, "कैंसल कर दो वरना....., भिखारी की औलाद, सस्ते में चाहिए तो पैदल जा."
i booked rapido economy and got a premium car(the driver has put economy type from his end to get more rides)
he asked me to pay extra as his car is premium, i denied and told him to cancel so hit me with the classic: pic.twitter.com/RUE0KK09jR
— ohshin (@ohshinbhat) December 19, 2024
महिला का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया
अब महिला का यह स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस घटना पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. यूजर्स ने महिला को सलाह दी है कि वह ड्राइवर की शिकायत दर्ज कराए और इस मामले में तुरंत कार्रवाई करवाए.महिला ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "मैंने रैपिडो पर इकोनॉमी बुक की थी, लेकिन प्रीमियम कार मिली. (ड्राइवर ने इकोनॉमी टाइप करके राइड बुक की, ताकि उसे और राइड्स मिल सकें). लेकिन उसने मुझसे प्रीमियम सर्विस का किराया मांगा. मैंने मना किया और उसे राइड कैंसल करने को कहा, तो वह मुझ पर बरस पड़ा."
यूजर कर रहे हैं कमेंट
कंपनी ने इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा है, "इस तरह की हरकतें हमारी कंपनी में कतई बर्दाश्त नहीं होंगी. हम अपने सभी प्रिय कस्टमर को विश्वास दिलाते हैं कि इस तरह की घटनाएं अब दोबारा नहीं होंगी." वहीं, इस पर सोशल मीडिया यूजर्स ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कंपनी से ऐसे ड्राइवर को तुरंत सेवा से बाहर करने की मांग की है. साथ ही, यूजर्स ने रैपिडो से अपने सिस्टम को और अधिक सुरक्षित और पारदर्शी बनाने की अपील की है, ताकि भविष्य में इस तरह की समस्याओं का सामना न करना पड़े.