Heartbreaking Video: भूखे शख्स ने बारिश में भीगते हुए जमीन में पड़े खाने को खाया, सहम गए लाखों लोग
Shocking Video: कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें भूख लगने पर जमीन या कचरे में पड़े खाने को उठाकर खाने के लिए मजबूर हो जाते हैं. कुछ ऐसा दिल को दुख देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Viral Video: क्या आपने कभी यह नोटिस किया कि जब आपको भूख लगती है तो कैसे खाने की तरफ दौड़े-दौड़े जाते हैं और जैसे ही पेट भर जाता है तो दिल को तसल्ली मिलती है. अब आप यह सोचे कि किसी ऐसे शख्स को भयंकर भूख लगी है, जिसके पास न तो खाना है और न ही पैसा कि वह कहीं से कुछ खरीदकर खा ले. ऐसे में वह क्या करेगा? लोगों से खाने के लिए भीख मांगेगा या फिर जो लोग खाना खा रहें उनसे अनुरोध करेगा कि उसे भी खाना खिला दे. वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें भूख लगने पर जमीन या कचरे में पड़े खाने को उठाकर खाने के लिए मजबूर हो जाते हैं. कुछ ऐसा दिल को दुख देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बारिश भीगते हुए भूखे शख्स ने खाया खाना
इंटरनेट पर वायरल होने वाले इस वीडियो को देखने के बाद आप हैरान रह जाएंगे. एक शख्स को भयंकर भूख लगी हुई है लेकिन वह मजबूर है. जबरदस्त बारिश में जहां लोग कोने या छांव में खड़े होने के लिए जगह खोजते हैं, वहीं एक शख्स बारिश में भीगते हुए सड़क किनारे स्कूटी के नीचे पड़े खाने को उठाकर खाने के लिए मजबूर है. यह वीडियो जैसे ही इंटरनेट पर वायरल हुआ तो लोग दंग रह गए. इस वीडियो को ट्विटर पर @Gulzar_sahab नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'बड़ी शिकायत थी तुझसे ऐ जिंदगी, लेकिन जब ये मंजर देखा तो सारी शिकायत छोड़ दी हमने.'
देखें वीडियो-
वीडियो देखकर हैरान रह गए इंटरनेट यूजर्स
भीगता हुआ शख्स अपने खाने को स्कूटी के नीचे रखकर छिपाने की कोशिश कर रहा है ताकि उसका खाना बारिश के पानी से खराब न हो. जैसे ही इस वीडियो को लाखों लोगों ने देखा तो दिल पसीज गया और उसकी मदद के लिए आगे आने लगे. वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, 'उसकी मजबूरी को हर कोई नहीं समझ सकता.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'इसके लिए नेताओं के साथ हम-सब भी जिम्मेदार हैं.' एक तीसरे यूजर ने लिखा, 'लिखने वाले ने लिखा है दौलत साथ नहीं जाएगी, मगर ये नहीं लिखा की जीते जी बहुत काम आयेगी.' एक चौथे यूजर ने लिखा, 'ऐसे जरूरत मंद लोगों की हम सब को मिलकर सहायता करनी चाहिए.'
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर