हद हो गई! जूतों में शराब डालकर बेच रही है ये कंपनी, लोगों ने लिए मजे; बोले- पैरों में जाने के बाद लड़खड़ाएंगे तो नहीं...
Heineken Sneakers: फैशन की दुनिया में इनोवेशन की कभी कमी नहीं हो सकती, लेकिन कभी-कभी यह अजीबोगरीब जरूर हो सकती है. इससे पहले हमने बहुत से नए आइडियाज देखे हैं जिन्होंने हमारे दिमाग को हिला कर रख दिया.
Heineken Launched Heinekicks Sneakers: बीयर की मशहूर कंपनी हेनीकेन का नाम ज्यादातर लोगों ने सुना होगा, लेकिन इस कंपनी ने अब कुछ अनोखा कर दिखाया है. स्निकर्स के शौकीन लोग हजारों रुपये खर्च करने को तैयार होते हैं. लोग इसे हेनीकेन नहीं बल्कि हेनीकिक्स बुला रहे हैं. फैशन की दुनिया में इनोवेशन की कभी कमी नहीं हो सकती, लेकिन कभी-कभी यह अजीबोगरीब जरूर हो सकती है. इससे पहले हमने बहुत से नए आइडियाज देखे हैं जिन्होंने हमारे दिमाग को हिला कर रख दिया. चाहे वह बैलेंसियागा (Balenciaga) के पूरी तरह से खराब किए गए स्नीकर्स हों या फिर वास्तविक मानव रक्त से भरे Lil Nas X के 'सैटन शूज'. और अब, इंटरनेट फिर से अजीबोगरीब जूतों के साथ वापस आ गया है जो बियर के साथ लॉन्च किया गया. जी हां, असली बियर.
बीयर कंपनी ने लोगों को हैरानी में डाला
दुनिया में चर्चा बन चुके ये अजीबोगरीब जूते बियर ब्रांड Heineken द्वारा लॉन्च किया गया है और इन्हें Heinekicks कहा जाता है. कस्टमाइज्ड शूज को बीयर ब्रांड ने जाने-माने डिजाइनर डॉमिनिक सियाम्ब्रोन उर्फ शू सर्जन (Dominic Ciambrone Aka Shoe Surgeon) के सहयोग से लॉन्च किया है. जूतों की स्मार्ट जोड़ी का पहला लुक साझा करते हुए बीयर कंपनी ने ट्वीट किया, 'आपके लिए सोल पर डिजाइन किया गया हेनीकेन सिल्वर, जिसकी स्मूदनेस को अब करीब से देखा जा सकता है. इसे मशहूर डिजाइनर डोमिनिक सिआम्ब्रोन के सहयोग से डिजाइन किया गया. हाइनेकिक्स आपका रोजमर्रा का जूता नहीं है, लेकिन ऐसे हर दिन आपको बीयर पर चलने को भी नहीं मिलता.'
कुछ इस तरीके से तैयार किया गया बीयर जूता
लिमिडेट एडिशन का जूता हरे और लाल अस्तर के साथ सफेद रंग में आता है और जूतों की सोल एक बीयर से भरी होती है, जिसे एजेंसियों के अनुसार एक विशेष सर्जिकल इंजेक्शन का उपयोग करके इंजेक्ट किया जाता है. स्नीकर्स में मेटल बॉटल ओपनर भी होता है. जूतों की अजीब जोड़ी ने हमेशा की तरह विभिन्न सोशल मीडिया साइटों पर एक बहस छेड़ दी है. कुछ जूते की नई जोड़ी के तुरंत प्रशंसक बन गए, जबकि अन्य बस मीम्स बनाने में बिजी हो गए. एक नेटिजन ने लिखा, 'ये कमाल हैं.'
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर