अंबानी के घर का भी नहीं आता होगा इतना बिजली का बिल, जितना इस शख्स को आया
Electricity Bill: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के बेहेरविन जत्थान गांव के एक व्यापारी को जब दिसंबर 2024 का बिजली बिल मिला तो वह हैरान रह गए. उन्हें बिल में 2,10,42,08,405 रुपये की राशि दिखी, जो कि किसी भी आम उपभोक्ता के लिए अत्यधिक बड़ी रकम थी.
Electricity Bill Viral: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के बेहेरविन जत्थान गांव के एक व्यापारी को जब दिसंबर 2024 का बिजली बिल मिला तो वह हैरान रह गए. उन्हें बिल में 2,10,42,08,405 रुपये की राशि दिखी, जो कि किसी भी आम उपभोक्ता के लिए अत्यधिक बड़ी रकम थी. ललित धीमान एक व्यापारी हैं, जिनको पहले महीने का बिल सिर्फ 2,500 रुपये आया था. लेकिन इस बार उन्हें बिल में इतनी बड़ी रकम देखी, जो उनकी समझ से बाहर थी.
यह भी पढ़ें: ये भारतीय राजा खाता था 'चिड़िया का भेजा', हिटलर ने इन्हें दिया था कीमती गिफ्ट और थीं 350 रानियां...
बिजली बोर्ड में की शिकायत
ललित धीमान ने इस बड़ी राशि को लेकर बिजली बोर्ड ऑफिस में जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने अधिकारियों से पूछा कि उनके बिल में इतनी बड़ी रकम क्यों दिखाई जा रही है. बिजली बोर्ड के अधिकारियों ने उन्हें बताया कि यह बिल एक तकनीकी गड़बड़ी के कारण आया था. इसके बाद उनका बिल सही किया गया और इसे घटाकर 4,047 रुपये कर दिया गया. अधिकारियों ने इस मामले को सुलझाने के लिए त्वरित कार्रवाई की और बिल को सही किया.
यह भी पढ़ें: Knowledge News: घोड़ों को क्यों दिए जाते हैं सांप के जहर? जानकर आप भी कहेंगे- ये तो अच्छी बात है
गुजरात के दर्जी को भी आया था गलत बिल
यह पहली बार नहीं है जब किसी को इस तरह का गलत बिजली बिल मिला है. इससे पहले गुजरात के वलसाद जिले के एक दर्जी मुस्लिम अंसारी को भी एक अत्यधिक बड़ा बिजली बिल मिला था. उन्हें 86 लाख रुपये का बिल मिला, जो उनके दुकान की संपत्ति के मूल्य से भी अधिक था. अंसारी ने जब इस बड़े बिल के बारे में अधिकारियों को सूचित किया, तो डिस्कॉम के अधिकारी तुरंत उनके दुकान पर पहुंचे और मीटर की जांच की. उन्होंने पाया कि मीटर की रीडिंग में दो अंक "10" गलत तरीके से जोड़ दिए गए थे, जिसके कारण इतना बड़ा बिल आया था.