Kings On Playing Cards: आपने कभी न कभी प्लेइंग कार्ड खेला तो जरूर होगा, अगर खेला नहीं तो लोगों को खेलते हुए तो जरूर देखा होगा. ताश के कुल 52 पत्ते होते हैं और चार अलग-अलग कलर के 13-13 पत्ते. चारों ही कलर के चार अलग-अलग राजा होते हैं. हालांकि, इनमें से एक राजा के मूंछ नहीं हैं. यह देखने और सोचने लायक है कि आखिर ऐसा क्यों? अगर आपको यह नहीं मालूम तो चलिए हम आपको इसकी तह तक ले जाते हैं और जानने की कोशिश करते हैं कि आखिर ऐसा क्यों? दरअसल, ताश के पत्ते में चिड़ी (Clubs), हुकुम(Spades), ईंट (Diamonds) और पान (Hearts) अलग-अलग कलर होते हैं और सभी के 4 किंग्स.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ताश के पत्तों के पीछे छिपी हुई है पुरानी कहानी


पान (Hearts) में जो किंग का चेहरा बना हुआ है उसमें उसके मूंछ नहीं है. इसके पीछे की वजह कुछ और है. बताया जाता है कि जब इसकी डिजाइन की जा रही थी तो डिजाइनर ने प्रिंट करना भूल गया था और उसके बाद से यही चलन में है. हालांकि, कुछ लोगों का यह भी मानना है कि चारों किंग्स अलग-अलग राजाओं से प्रेरित हैं. ऐसा कहा जाता है कि कार्ड्स फ्रेंच द्वारा बनाए गए थे. लोकप्रिय ऐतिहासिक शाही शख्सियतों को हर कलर का राजा चुना गया. चार प्रकार के कार्ड्स के राजा- डेविड, चार्ल्स, जूलियस सीजर और द ग्रेट एलेक्जेंडर है.



कौन है बिना मूछों वाला ये राजा?


पान जो अंग्रेजी में हार्ट कार्ड कहलाता है. यह एक ऐसा कार्ड है, जिसमें राजा का मूंछ नहीं है. किंग ऑफ हार्ट बिना मूंछों वाला एकमात्र राजा है, और तस्वीर को देखकर पुराने लोगों को ऐसा लगता है कि वह खुद को मारने का प्रयास कर रहा है. कुछ अनुमान लगाते हैं कि इसका संबंध चार्ल्स की मृत्यु से जुड़ी हुई है. किंग ऑफ हार्ट फ्रांसीसी राजा शारलेमेन (चार्ल्स) है, जिसके मूंछें नहीं नहीं थीं क्योंकि वह बेहद ही सुंदर और मशहूर था. अलग दिखने की चाह में उसने ऐसा करने का फैसला लिया. पूरी कहानी का सबसे अजीब हिस्सा यह है कि वह दिन जब चार्ल्स ने खुद को मारने का फैसला किया: 7/6/1462. इसे अगर ऐसे जोड़ा जाए तो इसका जवाब 13 (7+6=13) ही आएगा और अगर सभी को अलग-अलग जोड़ा जाए तो इसका भी जवाब 13 (1+4+6+2=13) ही आएगा. हालांकि, इसे एक संयोग भी कहा जा सकता है.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे