Models Bikini Stunt: मशहूर एफिल टावर को देखने के लिए दुनिया भर से लोग पेरिस (France) जाते हैं. हाल ही में एफिल टावर के पास हुआ एक फोटोशूट काफी सुर्खियां बटोर रहा है. बता दें कि एक विज्ञापन (Advertisement) के लिए इस तरह का फोटोशूट किया जा रहा था. आखिर इस फोटोशूट में ऐसा क्या था कि हर कोई फोटोज देखकर गुस्से से लाल हो रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चर्चा में है मॉडल्स का फोटोशूट 


फोटोशूट करवाने वाली दोनों मॉडल्स (Models) ब्राजीलियन इंफ्ल्यूएंसर हैं. दोनों ने अपने बिकिनी बिजनेस को प्रमोट करने के लिए एफिल टावर के पास खड़े होकर ये बिकिनी फोटोशूट (Bikini Photoshoot) करवाया था. इस फोटोशूट से जुड़े एक वीडियो में लड़कियां ब्लैक कोट उतारकर अपनी रेड बिकिनी दिखा रही थीं. इन लड़कियों को देखने के लिए वहां पर भीड़ (Crowd) भी जमा हो गई थी. 



गिरफ्तार होते होते बची महिलाएं


फोटोशूट के दौरान पुलिस (Police) भी वहां पहुंच जाती है और उन्हें अपना शरीर ढकने के लिए कहती है. फोटो में दिखने वाली मॉडल्स का नाम गैब्रिएला वर्सियानी और गैबिली बताया जा रहा है. फोटोशूट से जुड़ी लड़कियों ने बताया कि वो इस हरकत की वजह से गिरफ्तार (Arrest) होने से बाल-बाल बचीं. पुलिस ने बताया कि कानून के मुताबिक किसी टूरिस्ट स्पॉट पर सेमी न्यूड (Semi Nude) फोटो क्लिक नहीं कर सकते हैं.


वायरल फोटोज देख आग बबूला हुए लोग


मॉडल्स की फोटोज को इंस्टाग्राम (Instagram) पर शेयर किया गया था. वायरल होते ही इन फोटोज पर खूब बवाल मचा और लोग मॉडल्स की आलोचना करने लगे. हंगामा बढ़ने की वजह से फोटोज (Viral) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटा दिया गया. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया था. कई यूजर्स ने लड़कियों से माफी मांगने को कहा तो कुछ उनका सपोर्ट करते नजर आए. 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर