Story Of Successful Influencer: हम अपने जीवन में कई प्रेरणादायक कहानियां सुनते हैं और उनसे प्रेरणा भी लेते हैं. इसी कड़ी में एक ऐसी लड़की की कहानी हाल ही में वायरल हुई जो अफ्रीका से शरणार्थी के रूप में ब्रिटेन पहुंची थी. वहां उसे रहने के लिए उसके पास मकान नहीं था यहां तक कि किराया देने के लिए पैसा नहीं था. वह होटलों में काम करती थी, झाड़ू-पोंछा लगाती थी. लेकिन अपने मेहनत के दम पर वह ना सिर्फ सोशल मीडिया स्टार बनी, बल्कि करोड़ों-अरबों की मालकिन भी हो गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रिटेन की जानी-मानी मेकअप आर्टिस्ट
दरअसल यह कहानी है नाम की लड़की की है शंटानिया बेकफोर्ड है. यह लड़की अब 29 साल की है और ब्रिटेन की जानी-मानी मेकअप आर्टिस्ट है. इसके साथ ही वह सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर भी है. उनका खुद का यूट्यूब चैनल है और सोशल मीडिया पर भी उनके पास खूब फॉलोवर्स हैं. आज हालत यह है कि वह अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट के दम पर तीन से चार लाख तक की कमाई कर डालती हैं. लेकिन उनका यह सफर इतना आसान भी नहीं था.


जमैका को छोड़कर ब्रिटेन में आ गई
इंटरनेशनल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शंटानिया अपने बचपन में ही अफ्रीकी देश जमैका को छोड़कर ब्रिटेन में आ गई थी. वह अपने मां के साथ आई थी लेकिन कुछ ही समय बाद उनकी मां वापस जमैका चली गई. इसके बाद शंटानिया यहां अकेली ही रही और अपना पेट पालने के लिए होटलों में काम करती रही, दूसरों के घरों में झाड़ू-पोछा लगाती रही. शंटानिया को बचपन से ही मेकअप से काफी लगाव था. फिर वह धीरे-धीरे लोगों का मेकअप और फोटोशूट करने लगी.


यूट्यूब के बिजनेस में एंट्री मार दी
वह महिलाओं का मेकअप और फोटोशूट करके पैसे कमाने लगी. और फिर एक दिन उसने यूट्यूब के बिजनेस में एंट्री मार दी. ब्यूटी से जुड़े उनके वीडियो को लोगों ने खूब पसंद किए और देखते ही देखते उसकी किस्मत पलट गई. अब वह मशहूर ब्यूटी ब्लॉगर बन चुकी है और स्तर सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर बन चुकी है.


हिंदी खबरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे