Inspiring: 10वीं और 12वीं में कम नंबर आने से हैं परेशान, तो जरूर देखें IAS की मार्कशीट; 3rd डिवीजन से हुए थे पास
अब हवाएं ही करेंगी रौशनी का फ़ैसला, जिस दिए में जान होगी, वो दिया रह जाएगा... महशर बदायुनी की ये शायरी बताती है कि दुनिया में सर्वाइव करने के लिए या फिर किसी भी कॉम्पिटिशन में जीत दर्ज करने के लिए आपकी मेहनत और आपमें आत्मविश्वास जरूरी है.
IAS Inspiring Story: अब हवाएं ही करेंगी रौशनी का फ़ैसला, जिस दिए में जान होगी, वो दिया रह जाएगा... महशर बदायुनी की ये शायरी बताती है कि दुनिया में सर्वाइव करने के लिए या फिर किसी भी कॉम्पिटिशन में जीत दर्ज करने के लिए आपकी मेहनत और आपमें आत्मविश्वास जरूरी है. सफलता के लिए अच्छे मार्क्स या पैसा होना जरूरी नहीं है. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही मोटिवेट करने वाला उदाहरण जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल, इस उदाहरण को शेयर किया है बिहार के रहने वाले छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने. अवनीश सरण ने अपनी 10वीं की मार्क्सशीट शेयर करके दिखाया है कि सिविल सेवा या किसी दूसरे बड़े एग्जाम में सफलता के लिए आपका तेज होना नहीं, बल्कि आपमें लगन और मेहनत होना जरूरी है.
खास मकसद से किया है यह ट्वीट
आईएएस अधिकारी अवनीश शरण (IAS Awanish Sharan) ने ट्विटर पर अपनी 10वीं क्लास की मार्कशीट ट्वीट की, जो 1996 की है. उनका मकसद यूथ को ये बताना है कि नंबरों से आपकी सफलता तय नहीं होती है. दरअसल, अवनीश ने जो मार्क्सशीट शेयर की है उसमें उनके नंबर भी दिख रहे हैं. अवनीश शरण 10वीं कक्षा में तृतीय श्रेणी से पास हुए थे और उनके नंबर भी बहुत कम थे। उन्होंने मैथ्स में 100 में से 31 अंक हासिल किए थे, जबकि पास होने के लिए 30 अंक की जरूरत थी. सोशल साइंस में भी उनके नंबर बहुत कम थे. किसी तरह वह पास होने में सफल रहे.
तेजी से हो रहा है वायरल
अवनीश शरण के इस ट्वीट को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और यह तेजी से वायरल हो रहा है. इस ट्वीट को अब तक 31 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं, जबकि इसे करीब 3 हजार लोग रीट्वीट कर चुके हैं. कुछ लोग इस पर रिएक्ट करते हुए रिप्लाई भी कर रहे हैं. एक युवक ने लिखा कि, मेरे भी 10वीं में कम नंबर थे. मुझे लगता था कि मैं कोई बड़ा एग्जाम पास नहीं कर पाऊंगा, लेकिन इस ट्वीट को देखकर मैं काफी प्रेरित हुआ हूं और अब मैं भी इसकी तैयारी करूंगा.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर