IIM Indore hostel Viral Video:  IIM इंदौर की एक छात्रा आर्या जैन मोदी ने अपनी नानी को पहली बार अपने हॉस्टल का दौरा कराया, और इस प्यारे पल का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है. इस वीडियो में नानी की खुशी और उत्साह साफ झलकता है जब वह अपनी नातिन के हॉस्टल के कमरे में प्रवेश करती हैं और उसकी सजावट की तारीफ करती हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें:  महिला को अजीबोगरीब बीमारी, खूद को कमरे में कर लेती है बंद; फिर...


नानी पहूंची नातिन के हास्टल IIM इंदौर


वीडियो की शुरुआत में, आर्या अपनी नानी को हॉस्टल के गेट से अंदर लेकर आती हैं. नानी का चेहरा खुशी से चमक उठता है जब वह हॉस्टल के अंदर कदम रखती हैं. जैसे ही वे कमरे में प्रवेश करती हैं, नानी कहती हैं, "ओ हो बार्बी, इसे तुमने कितना सुंदर बनाया है." यह सुनकर आर्या मुस्कुराती हैं और कहती हैं, "नहीं, नहीं नानी, हमारे यहां ये चलता है," उसके बाद नानी चप्पल उतारने की बात करती हैं. कमरे के अंदर, नानी दीवार पर लगी तस्वीरों और सजावट को देखकर बहुत खुश होती हैं. वह हर एक चीज को ध्यान से देखती हैं और आर्या की तारीफ करती हैं. नानी की मासूमियत और खुशी देखकर आर्या भी बहुत खुश होती हैं. नानी ने कमरे में कई तस्वीरें भी खिंचवाईं, जो इस पल को और भी खास बना देती हैं.


 



 


आर्या ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था, और इसे 20 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो पर 1 लाख 25 हजार से ज्यादा लाइक्स और 400 से ज्यादा कमेंट्स आए हैं. इस वीडियो ने नानी और नातिन के खूबसूरत रिश्ते को बयां किया है और लोगों के दिलों में एक खास जगह बना ली है.


वीडियो देखकर यूजर कर रहे कमेंट 


वीडियो में नानी और नातिन प्यार देखकर मजेदार कमेंट कर रहे है. एक यूजर ने लिखा, "आपकी वीडियो देखने के बाद, मुझे बहुत कस के मेरी नानी की याद आ रही है. वह अब इस दुनिया में नहीं हैं." दूसरे ने कहा, "चप्पल उतार दे घर में" वाली लाइन सच में बेहद क्यूट थी. तीसरे ने कहा, "यह देखकर मुझे रोना आ गया क्योंकि मैंने 4 साल पहले अपनी नानी को खो दिया था और मैं हमेशा सफल होना चाहता था, ताकि वह मुझ पर गर्व कर सकें. मुझे पता है कि वह अब भी स्वर्ग से गर्व महसूस कर रही होंगी."