अब मैं विदेश कभी नहीं जाऊंगी क्योंकि... 14 साल अमेरिका में रही वापस इंडिया लौटी लड़की ने क्या कहा?
Viral News: इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो में अर्चना ने बताया कि कैसे इस बदलाव ने उनकी जिंदगी पर सकारात्मक प्रभाव डाला और क्यों अब उन्हें भारत में रहना अमेरिका से ज्यादा आनंदकारी लगता है. हालांकि, उनके वीडियो को सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिली हैं.
Indian Girl US Life Experiences: अमेरिका में 14 साल बिताने के बाद अर्चना द्विवेदी ने भारत लौटने और नागपुर जैसे छोटे शहर में बसने का निर्णय लिया. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक वीडियो में अर्चना ने बताया कि कैसे इस बदलाव ने उनकी जिंदगी पर सकारात्मक प्रभाव डाला और क्यों अब उन्हें भारत में रहना अमेरिका से ज्यादा आनंदकारी लगता है. हालांकि, उनके वीडियो को सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिली हैं.
अर्चना वीडियो की शुरुआत में कहती हैं, “मैंने अमेरिका में 14 साल बिताए और अब भारत के एक छोटे शहर में शिफ्ट हो गई हूं. और ये हैं कुछ ऐसे बिंदु, जिनमें मुझे लगता है कि भारत में रहना 20 साल पहले की तुलना में बहुत अलग अनुभव है.” इसके बाद वह अपने अनुभवों को शेयर करती हैं.
यह भी पढ़ें: इन्फ्लुएंसर लड़की की हुई बुराई तो उठाया ऐसा खौफनाक कदम, जज साहब ने 10 साल के लिए जेल में डाला
अमेरिका से भारत लौट आई अर्चना द्विवेदी
अर्चना बताती हैं कि छोटे शहरों में उनके डॉलर की कमाई बहुत आगे तक जाती है. यहां के कम जीवन खर्च और घर पर रहने की वजह से उन्हें किराए और बिलों की चिंता नहीं करनी पड़ती, जिससे वह अपनी सैलरी का लगभग आधा हिस्सा बचा पाती हैं. अर्चना का कहना है कि उन्हें सबसे ज्यादा जो बदलाव पसंद आया वह है उनका मॉर्निंग रूटीन. क्योंकि वह एक अमेरिकी कंपनी में रिमोटली काम करती हैं, उनका काम दोपहर में शुरू होता है. इसके कारण वह अपनी शारीरिक सेहत पर ध्यान दे पाती हैं. वह कहती हैं, “मैं हर दिन 30 मिनट वॉक करती हूं और एक घंटे का योग करती हूं. यही मेरी दिनचर्या का सबसे अच्छा हिस्सा है.”
जीवन के अनुभवों पर साझा की अपनी बातें
अर्चना अपनी दोपहर को भी उत्पादक मानती हैं, क्योंकि वह अपनी जॉब शुरू होने से पहले अन्य कामों पर ध्यान देती हैं. वह बताती हैं कि उनकी जॉब 2 बजे से 9 बजे तक चलती है, लेकिन इस लचीले समय ने उन्हें काम, सेहत और व्यक्तिगत रुचियों को संतुलित करने में मदद की है. वह कहती हैं, “छोटे शहरों में घर में काम करनेवाला मददगार, स्वादिष्ट और सस्ता खाना, भीड़-भाड़ और ट्रैफिक कम होना, और किफायती शॉपिंग जैसे कुछ बेहतरीन फायदे हैं.”
यह भी पढ़ें: होमवर्क नहीं किया, न ही रोटी खाई क्योंकि घर में आटा नहीं था... नन्हे बच्चे की दर्दभरी कहानी वायरल
शांति और आरामदायक जीवन
अर्चना ने अंत में कहा, “यहां का जीवन शांति से भरा और बहुत आरामदायक है.” इस वीडियो को अब तक सात लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर अपनी राय दी है. कुछ यूजर्स ने इस पर प्रतिक्रिया दी है कि यह हर व्यक्ति के लिए अलग-अलग होता है. एक यूजर ने कहा, “अगर आपके पास अच्छा दोस्ती का दायरा या समुदाय है तो अमेरिका में जिंदगी और भी शानदार हो सकती है.” वहीं एक ने कहा, “आपने छोटे शहरों में इंटरनेट और पावर आउटेज की समस्याओं का जिक्र नहीं किया, जो बहुत आम हैं.”