Indian Railway line box: आपने बचपन से ही ट्रेन से यात्रा की होगी. आपने इस तरह के काले डब्‍बे रेलवे स्‍टेशन पर हमेशा देखे होंगे, लेकिन क्‍या कभी सोचने की कोशिश की है कि ये काले डब्‍बे किन लोगों के होते हैं? इन डब्‍बों में क्‍या रखा होता है? अगर आप नहीं जानते हैं तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि इन काले बक्‍सों का क्‍या राज होता है? दरअसल, आपको बता दें कि इन्‍हें रेलवे की भाषा में ‘लाइन  बॉक्स’ (line box) के नाम से जाना जाता है. इंडियन रेलवे में आप लोको पायलट और ट्रेन के गार्ड या मैनेजर को ये लाइन  बॉक्स दिए जाते हैं. ट्रेन को व्यवस्थित और सुरक्षित चलाने के लिए इन चीजों की जरूरत होती है, तो चलिए जानते हैं इन काले बक्‍सों में किस तरह का खजाना भरा होता है. ट्रेन मैनेजर से आप शिकायत कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डब्‍बे पर लिखा होता है गार्ड का नाम 


  • गार्ड और लोको पायलट के पास ये डब्‍बे होते हैं. इन डब्‍बों पर सफेद रंग से बड़े अक्षरों में उनका पूरा नाम, पदनाम और मुख्यालय का नाम लिखा जाता है. इसके अलावा उनका पहचान चिन्ह भी अंकित किया जाता है. जिससे बॉक्स बॉय सही ट्रैन में सही क्रू का लाइन बॉक्स चढ़ाने में आसानी हो. 

  • क्‍या रखा होता है इस काले डब्‍बे में? 

  • नई दुर्घटना नियमावली पुस्तक. आपको बता दें कि इन पुस्तकों को अब डिजिटल फॉर्म जैसे कि मोबाइल में पीडीएफ फाइल रखने की इजाजत रेलवे बोर्ड ने दे दी है. इस पुस्‍तक को वरिष्ठ अधिकारी मांग सकता है. 

  • गार्ड की मेमो बुक होती है. इसके अलावा 10 डेटोनेटर यानी आपातकालीन पटाखा सिग्नल होते हैं. 

  • दो लाल एवं एक हरी झंडी के अलावा पैड लॉक (ताला) एवं चाभी होती है. 

  • एमयू पाइप के लिए रबर वॉशर 3 और पार्सल लदान पुस्तिका रखी होती है. 

  • एलईडी लैंप और टेल बोर्ड, जिसे क्रमशः रात और दिन में वाहन के पीछे लगाने के लिए इस्‍तेमाल किया जाता है. 

  • डिटैचेबल एयर प्रेशर गेज और एडाप्टर के साथ (सिर्फ गुड्स गार्ड के लिए) रखा होता है. 

  • एक फ्यूजी सिग्नल होता है, जहां निर्धारित किया गया हो. 

  • तीन एलईडी रोशनियों (हरा, लाल एवं सफेद) वाली हाथ टॉर्च होती है. 

  • कैरिज चाभी, शिकायत पुस्तिका और सेल के साथ एक टॉर्च भी होता है. 

  • एक प्राथमिक चिकित्सा बॉक्स होता है. 

  • एयर ब्रेक कोच की अलार्म चैन पुलिंग को रिसेट करने की चाभी होती है. 

  • इन सबके अलावा कुछ व्यक्तिगत समान भी इन डब्‍बों में रखा जाता है. जैसे कुछ लोग चादर, तौलिया और नेपकिन रख लेते हैं. इसके अलावा राइटिंग पैड, स्टेशनरी और सीट कवर अपनी सुविधा के लिये इसमें रख देते हैं.


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi   अब किसी और की जरूरत नहीं