कंप्यूटर जितनी तेज गणना करने वाले बच्चों का वीडियो देख हैरान हो गए लोग
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ बच्चों का कैलकुलेशन इतना तेज है कि उन्होंने कंप्यूटर को भी चैलेंज दे डाला है. इस वीडियो को देखकर लोग हैरान रह गए हैं और बच्चों की तारीफ कर रहे हैं.
Viral Video: इस धरती पर कई टैलेंटेड लोग हैं, जिनके टैलेंट को देख लोग हैरान रह जाते हैं. हाल ही में दो ऐसे बच्चों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वे कंप्यूटर की तरह तेज़ी से संख्याओं का हिसाब लगाते हुए नजर आ रहे हैं. इन बच्चों का टैलेंट देखकर लोग दंग रह गए.
ये भी पढ़ें: सैकड़ों फीट ऊपर उड़ती चील से धरती का नजारा, कैमरे में कैद हुई अनोखी तस्वीर
कंप्यूटर से भी तेज संख्याओं का हिसाब
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे ये बच्चे गणित के सवालों को बिना किसी कैलकुलेटर या कंप्यूटर की मदद के हल कर रहे हैं. उनकी गति और सटीकता देखकर लोग दंग रह गए हैं. बच्चों की यह अद्भुत प्रतिभा देखकर लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं और उन्हें गणित का जीनियस कह रहे हैं.
वीडियो देखकर यूजर कर रहे मजेदार कमेंट
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर NO CONTEXT HUMANS नाम के अकाउंट से पोस्ट किया, और कैप्शन में लिखा, "मेरे पास पढ़ने का समय भी नहीं था" वीडियो को अब तक 22.4 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. वहीं, 13 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक भी किए. वीडियो को देखकर यूजर के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "कैसे कर लेते है लोग." एक अन्य यूजर ने लिखा, "दोनों बच्चों में कमाल का दिमाग है." एक अन्य यूजर ने लिखा, "आगे चलकर ये बच्चे वैज्ञानिक बनेंगे." एक अन्य यूजर ने लिखा, कुछ लोगों ने कहा कि इन बच्चों की प्रतिभा देखकर उन्हें अपने स्कूल के दिनों की याद आ गई, जब वे भी गणित के सवालों को हल करने की कोशिश करते थे.