Haryana Viral Video: आजकल सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए लोग अजीबो-गरीब हरकतें कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला हरियाणा के पानीपत में सामने आया, जहां एक व्यक्ति ने ब्रा पहनकर वीडियो बनाने की कोशिश की.
Trending Photos
Haryana Viral Video: आजकल सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए लोग अजीबो-गरीब हरकतें कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला हरियाणा के पानीपत में सामने आया, जहां एक व्यक्ति ने ब्रा पहनकर वीडियो बनाने की कोशिश की. इस हरकत के कारण उसे न केवल आलोचना का सामना करना पड़ा बल्कि भीड़ के सामने उसकी पिटाई भी हो गई.
बाजार में बना रहा था वीडियो
पानीपत के इंसार बाजार में इस व्यक्ति को महिला के रूप में कपड़े पहनकर वीडियो बनाते देखा गया. वह भीड़भाड़ वाले बाजार में ब्रा पहनकर डांस कर रहा था. यह नजारा देखकर स्थानीय लोग और दुकानदार नाराज हो गए. उन्होंने आरोप लगाया कि यह डांस "अश्लील" था और महिलाओं को असहज कर रहा था.
फेमस होने के चक्कर में कुछ लोग अश्लीलता करने से भी पीछे नहीं हटते, मामला हरियाणा के पानीपत का है जहां अश्लील वीडियो शूट कर रहे इन लोगों का जनता द्वारा बढ़िया स्वागत किया गया!#panipat pic.twitter.com/WhesdlkHJV
— Parikshit Singh Rana Adv. (@iParikshitRana) November 26, 2024
दुकानदार ने की पिटाई
स्थानीय लोगों ने व्यक्ति को रोकने की कोशिश की, लेकिन जब उसने बहस शुरू कर दी, तो एक दुकानदार ने उसे पीटना शुरू कर दिया. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में दिखाया गया कि दुकानदार ने उसे पकड़कर थप्पड़ मारे. वीडियो में व्यक्ति हाथ में शर्ट लेकर दुकानदार से माफी मांगता और छोड़ने की गुहार लगाता नजर आया.
महिलाओं को असहज करने का आरोप
इस घटना पर स्थानीय लोगों का कहना है कि व्यक्ति की हरकतों से बाजार में मौजूद महिलाएं असहज महसूस कर रही थीं. जब दुकानदार और लोगों ने उसे वीडियो बनाने से रोकने की कोशिश की, तो वह बहस करने लगा. इसके बाद गुस्साए लोगों ने उसकी पिटाई की और उसे बाजार से चले जाने को कहा.
सोशल मीडिया पर शेयर हुआ वीडियो
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर एक वकील ने साझा किया. उन्होंने वीडियो के साथ लिखा, "फेमस होने के लिए कुछ लोग अश्लील हरकतों से भी बाज नहीं आते. यह हरियाणा के पानीपत का मामला है, जहां ऐसे वीडियो बना रहे व्यक्ति को जनता ने सबक सिखाया."
खुद को बताया सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर
स्थानीय लोगों ने बताया कि जब उन्होंने व्यक्ति से सवाल किया, तो उसने खुद को सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर बताया. उसने यह भी स्वीकार किया कि उसने पहले भी ऐसे वीडियो बनाए हैं.
पुलिस में शिकायत की कोई जानकारी नहीं
फिलहाल इस मामले में किसी पुलिस शिकायत की जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि, स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने व्यक्ति को चेतावनी दी और भविष्य में ऐसी हरकतें न करने की हिदायत दी. व्यक्ति ने माफी मांगते हुए वादा किया कि वह आगे से सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह के वीडियो नहीं बनाएगा.