Class Two Answer Sheet: बच्चों के परीक्षा आंसरशीट में अक्सर ऐसे दिलचस्प और मासूम जवाब होते हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं. ऐसे ही एक आंसर शीट ने हाल ही में फेसबुक पर धूम मचा दी. यह आंसरशीट एक कक्षा 2 के छात्रों द्वारा दी गई थी, जिसमें बच्चों ने कुछ बेहद क्यूट और मजेदार तरीके से सवालों का जवाब दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

‘अंडे देने वाले और जन्म देने वालों की सूची’


कक्षा 2 के बच्चों से पूछा गया था कि वे अपने आस-पास को देखें और उन जीवों की सूची बनाएं जो अंडे देते हैं और जो जन्म देते हैं. बच्चों ने इस सवाल का जवाब अपनी समझ और कल्पना के अनुसार दिया. आंसरशीट में एक बच्चे ने अपनी टीचर का नाम भी उन जीवों में शामिल कर दिया, जो जन्म देती हैं. इसके अलावा बच्चे ने हाथी, बिल्ली, कुत्ता और गाय को भी जन्म देने वालों की सूची में शामिल किया.


टीचर ने आंसरशीट को फेसबुक पर किया शेयर


यह आंसरशीट थिरुवनंतपुरम के थायकाउड मॉडल HSLPS की टीचर एस सुनीता ने फेसबुक पर शेयर की. सुनीता ने पोस्ट में लिखा, “दूसरी कक्षा की आंसरशीट. मैंने बच्चों से उनके आस-पास को देखकर लिखने को कहा था, लेकिन मुझे इस तरह का जवाब उम्मीद नहीं थी. अंडे देना और जन्म देना.” उन्होंने इस मजेदार जवाब के साथ आंसरशीट को शेयर किया.


देखें पोस्ट-



बच्चों की मासूमियत और लिखाई पर सोशल मीडिया पर चर्चा


आंसरशीट पर कई दिलचस्प और प्यारे कमेंट आएं. एक कमेंट में कहा, "क्या टीचर ने यह नहीं समझा कि बच्चे ने सीखने का उद्देश्य पूरा कर लिया है? बच्चे ने अपने आस-पास को अच्छे से देखा. बच्चे की लिखाई कितनी सुंदर है." इस तरह के कमेंट टीचर की मासूमियत और बच्चों के प्यारे जवाबों की सराहना करती हैं. इस आंसरशीट में दो बच्चों, समीर और अनुरागा ने भी अपनी टीचर का नाम उन जीवों में शामिल किया जो जन्म देती हैं. इसके बाद, टीचर ने यह आंसरशीट माता-पिता के साथ शेयर की और उन्हें इस गलती को समझाया.