Promise Of Marriage: तमाम ऐसे मामले सामने आते रहते हैं जब वीडियो बनाकर लोगों को ब्लैकमेल किया जाता है और उनसे मनमाने काम करवाए जाते हैं. इसी कड़ी में हाल ही में उत्तर प्रदेश के बरेली से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां एक लड़के ने एक लड़की का वीडियो उस समय वायरल कर दिया, जब लड़की की शादी तय हो गई थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह सब तब हुआ था जब लड़की और लड़के दोनों एक दूसरे को जानते थे और लड़के ने लड़की से शादी करने का वादा भी किया था. इसके बाद आरोपी लड़के ने लड़की से शारीरिक संबंध भी बनाए और इसका वीडियो भी चुपके से शूट कर लिया. लेकिन बाद में वह शादी के लिए आनाकानी करता रहा. इसके बाद लड़की की शादी कहीं और तय हो गई.


लड़के को जब इस बारे में पता चला तो उसने शारीरिक संबंध वाला वीडियो ना सिर्फ अपने दोस्तों को भेजा बल्कि सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसके बाद तो बवाल मच गया. एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक लड़की के पिता ने बरेली के फरीदपुर थाने में आरोपी युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पिता ने कहा की मेरी बेटी को शादी का झूठा वादा कर युवक ने शारीरिक संबंध बनाए गए. इसके बाद वीडियो को वायरल कर दिया गया. 


फिलहाल पुलिस ने धारा 376 (2), 323, 452,506 और 67 (A) IT एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया. रिपोर्ट में इस बात का जिक्र है कि पुलिस ने बताया कि अरबाज पुत्र मुन्ना निवासी मोहल्ला फरखपुर कस्बा व थाना फरीदपुर जिला बरेली इस मामले मन आरोपी है और उसे अरेस्ट भी कर लिया गया है. इतना ही नहीं आरोपी के पास से एक फोन भी बरामद किया गया है.