IPS Officer Navniet Sekera Facebook Post: जैसा कि हम अक्सर देखते हैं कि जिस जगह पर बंदरों की फौज मौजूद होती है, वहां पर लोग जाने से कतराते हैं और खूब डरते हैं. हालांकि, लोगों को यह नहीं मालूम कि बंदरों के हमलों से कैसे बचा जा सकता है. भूख से परेशान बंदर कई बार सड़क-मोहल्लों से आने-जाने वाले लोगों के हाथों से खाने की चीजें छीन लेते हैं. बंदरों को भगाने के लिए कुछ लोगों की ड्यूटी भी लगाई जाती है, ताकि वे आम पब्लिक को परेशान न करे. ड्यूटी के दौरान मौजूद लोग बंदरों को डंडे, पत्थर और लाठी का इस्तेमाल करते हैं. इन सब चीजों से परे एक आईपीएस अधिकारी ने इसका रास्ता दिखाया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बंदर को काबू में रखने की नई ट्रिक


आईपीएस अधिकारी नवनीस सिकेरा (IPS Officer Navniet Sekera) अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक्टिव रहते हैं. वह किन्हीं ऐसी चीजों के बारे में बताते हैं, जिनके बारे में जानकर लोग प्रेरित हो जाते हैं. अपने लेटेस्ट पोस्ट में उन्होंने बंदरों से बिना लाठी-डंडे से निपटने के बारे में बताया. उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा, 'पढ़ा था कि 93% कम्युनिकेशन नॉन वर्बल होता है, मतलब 93% बातें बिना कहे ही समझी जाती हैं. यहां पीटीसी उन्नाव में बहुत सारे बंदर हैं एक होमगार्ड की ड्यूटी डंडे के साथ सिर्फ बंदरो को भगाने के लिए लगाई जाती थी.'


देखें पोस्ट:



ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर