नई दिल्ली: किसी इंसान के पेट से यदि एक भी लोहे की कील (Iron Nail) निकल आए तो उसकी हालत खराब हो जाएगी. लेकिन आप जानकर हैरान रह जाएंगे कि एक इंसान के पेट से एक-दो नहीं बल्कि लोहे की कील निकली. डॉक्टर्स भी इस सर्जरी से दंग रह गए. इन किलों को निकालने के लिए चुंबक (Magnet) की सहायता लेनी पड़ी. यह अजीबो-गरीब मामला पश्चिम बंगाल के कोलकाता से सामने आया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शख्स के पेट से 639 लोहे की कीलें निकली
दरअसल कुछ महीनों पहले कोलकाता मेडिकल कॉलेज (Kolkata Medical College) में एक शख्स को पेट दर्द की शिकायत के बाद भर्ती कराया गया था. इस शख्स को पेट में बहुत ज्यादा दर्द था. डॉक्टरों ने इसके पेट की सर्जरी की. डॉक्टर्स ये देख कर दंग रह गए कि इस शख्स के पेट से 639 लोहे की कीलें निकली. कोलकाता मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग में पूरे डेढ़ घंटे तक डॉक्टरों ने सर्जरी कर इतनी सारी लोहे की कील को निकाला था. 


मरीज की हालत स्थिर 
इस व्यक्ति गोबरडांगा (Goberdanga) निवासी 48 वर्षीय प्रदीप ढाली काव (Pradeep Dhali kaav) काव थे. इनके ऑपरेशन के बाद डाक्टरों ने जानकारी दी थी कि मरीज की हालत स्थिर है. उसकी आंत भी सुरक्षित है.आश्चर्य वाली बात थी कि डॉक्टरों ने ऑपरेशन के दौरान कीलों को बाहर निकालने के लिए चुंबक की सहायता ली. 


ये भी पढ़ें- Paris City Hall में महिलाओं को नौकरी करना पड़ा भारी, सरकार ने लगाया भारी जुर्माना


मिटटी के साथ कील खता था शख्स 
डॉक्टरों ने बताया कि वह मरीज डिप्रेशन में मिट्टी के साथ कील भी खा जाता था. इस शख्स के परिवार वालों ने बताया कि उन्होंने कभी-कभी प्रदीप को मिट्टी खाते देखा था. घरवालों ने बताया कि मना करने पर भी प्रदीप मिट्टी खा लेता था. हालांकि डॉक्टरों के बताने के बाद उन्हें पता चला था कि वह मिट्टी के साथ कील भी खाता था.