OMG! दुनिया का अजीब शहर जहां बीमार होने पर सख्त बैन, मेयर ने कहा- यहां आकर देखो तब पता चलेगी असलियत
OMG News: सरकारें कई बार अजीबो-गरीब नियम-कानून बना देती हैं. लेकिन इटली के एक मेयर ने तो इस मामले में हद कर दी. यहां के बेलकास्त्रो शहर के मेयर ने यहां के रहवासियों पर बीमार होने पर बैन लगा दिया है.
Weird News: देश-शहर, गांव की सुरक्षा और कानून व्यवस्था के पालन के लिए शासन-प्रशासन नागरिकों पर कई तरह की पाबंदियां लगाती हैं. लेकिन एक यूरोपियन टाउन में रहवासियों पर अजीब बैन लगा दिया है. यहां के मेयर ने शहरवासियों के बीमार होने पर सख्त पाबंदी लगा दी है. इस आदेश में कहा गया है कि यदि आपको बेलाकास्त्रो शहर में रहना है तो आपको खुद को बीमार होने से बचाना ही होगा. मेयर के इस अजीबोगरीब ऐलान के बाद यह छोटा सा शहर दुनिया भर में चर्चा में आ गया है.
यह भी पढ़ें: कॉलेज में पढ़ने वाली लड़कियों को गजब ऑफर... बच्चा पैदा करो तो मिलेंगे 80 हजार रुपए
आधी आबादी बुजुर्गों की
कमाल की बात ये भी है कि इटली के जिस शहर में बीमार होने पर पाबंदी लगाई गई है, उसमें आधी आबादी बुजुर्गों की है. ऐसे में बीमार ना पड़ने का आदेश और भी ज्यादा बेतुका लगता है. सीएनएन के अनुसार, साउथ इटली के कैलाब्रिया क्षेत्र के बेलकास्त्रो शहर के मेयर एंटोनियो तोरचिया ने अपने आदेश में कहा है कि उन लोगों को विशेष तौर पर खुद को उन बीमारियों से बचाना है जिनमें डॉक्टर की मदद की जरूरत पड़ती है.
यह भी पढ़ें: लॉस एंजिलिस आग: 5 हजार घर खाक, 50 अरब डॉलर का 'लॉस', अब लुटेरों का खौफ...सड़कों पर रात काट रहे लोग
क्यों देना पड़ा ऐसा आदेश?
मेयर तोरचिया कहते हैं, 'भले ही इस आदेश को थोड़ा मजाक के तौर पर लिया जा रहा है. लेकिन इसके जरिए हम शहर में स्वास्थ्य सेवाओं की खराब हालत की ओर ध्यान दिलाना चाहते हैं. जब तक शहर में पब्लिक हेल्थ सेंटर नियमित रूप से खुलना शुरू नहीं हो जाता, तब तक यह आदेश लागू रहेगा.'
यह भी पढ़ें: सेकंड वर्ल्ड वॉर में इस आर्मी ने भेजे ऐसे सैनिक जिन्हें हथियार पकड़ना भी नहीं आता, फिर भी मचा दिया कोहराम
इस आदेश के तर्क में मेयर ने यह भी कहा कि आप एक हफ्ते के लिए हमारे गांव में आकर रहकर देखिए. यहां रहकर आप खुद महसूस करेंगे कि अगर कोई मेडिकल इमरजेंसी आ जाए, तो कैटानजारो समय पर पहुंचना ही एकमात्र उम्मीद होती है. ऐसा करके देखिए फिर मुझे बताइए कि क्या आपको यह स्थिति सही लगती है.
यह भी पढ़ें: दुनिया के सबसे ताकतवर पासपोर्ट की रैंकिंग जारी, लिस्ट में कंगाल पाकिस्तान का नंबर देखकर हंसी छूट जाएगी
नहीं खुलता हेल्थ सेंटर
बेलाकास्त्रो शहर की आबादी करीब 1300 है. जिसमें आधे बुजुर्ग हैं. लेकिन यहां का एकमात्र हेल्थ सेंटर अक्सर बंद रहता है. जिससे यहां किसी के बीमार होने पर सबसे नजदीकी इमरजेंसी रूम कैटानजारो तक जाना पड़ता है, जो कि यहां से 45 किलोमीटर दूर है. ऐसे में बेहतर है कि लोग बीमार ही ना पड़ें.
बीमार होने से बचने के तरीके भी बताए
इस आदेश में मेयर ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसा कोई भी काम न करें जिससे उन्हें नुकसान पहुंचे या खुद बीमार हो जाएं. घर में होने वाले हादसों से खुद को बचाएं. बार-बार घर से बाहर न निकलें. यात्रा करने या खेल खेलने से बचें. ज्यादातर समय आराम करें.
बता दें कि यह शहर इटली के सबसे गरीब शहरों में से एक है. यहां के ज्यादातर युवा बड़े शहरों में पलायन कर गए हैं. यदि इस कस्बे का जल्द विकास ना हुआ तो लोगों को डर है कि यह पूरा शहर खाली हो जाएगा.