Viral : भारत में अतरंगी लोगों की कमी नहीं है. लोग अजीब-अजीब तरीके की चीजें इजाद कर लेते हैं, जो फिर वायरल हो जाती है. ऐसे ही मध्यप्रदेश के जबलपुर का ये वीडियो बड़ा वायरल हो रहा है. इसमें महिला बिना हेलमेट के गाड़ी चला रही थी. इसको देखकर ट्रैफिक पुलिस वाले ने रोक दिया और जुर्माना भरने को कहा, तो महिला जुर्माने का नाम सुनते ही जोर-जोर से चिल्लाने लगी. जिसको देखकर पुलिस समेत आस पास के लोग हंसने लगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 


 


चालान नहीं माफ होगा


भारत में वैसे भी ट्रैफिक नियमों को मानने वाले बहुत कम तादात में मिलते हैं. जब चोरी पकड़ी जाए, तो ये हरकतें करते हैं. ये हरकत देखकर पुलिस बहुत हंसी और कहने लगी और करो नौटंकी. लेकिन इससे चालान नहीं माफ होगा. तभी महिला बोली दुसरी साइड पर भी तो लोग बिना हेलमेट के जा रहे हैं, तो फिर मैं ही क्यों? मेरा ही क्यों तुम चालान काटोगे. ये गलत है." कहकर महिला रोने लगी.


 



वीडियो वायरल


ये वीडियो जब से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तब से लोगों को बड़ा मजा आ रहा है. लोगों को ये वीडियो बड़ा मजेदार लगा क्योंकि इसमें महिला की एक्टिंग और भोलापन सभी को बहुत पसंद आया. जब से ये वीडियो सोशल मीडिया पर आया तब से लगातार इसके व्यूज और शेयर बढ़ते जा रहे हैं.  



आज भी ट्रैफिक नियमों को लेकर जनता में बहुत कम मात्रा में जागरूकता है. बहुत लोगों तो ये तक नहीं पता, सड़क के किस साइड पैदल चलना चाहिए. सरकार व कुछ जागरूक संगठनों को इसके लिए कदम उठाना चाहिए. लोकल कार्यकर्ता और सरकार क्लास, पोस्टर, बैनर के जरिए लोगों को ट्रफिक नियमों के बारे में जागरूक करें. क्योंकि जब जनता रहेगी सेफ, तभी तो बढ़ेगा कामयाबी का रेट.