Jalebi संग आलू की सब्जी! क्या आप खाना चाहेंगे ऐसा कॉम्बिनेशन? गुस्साए यूजर बोले- फांसी पर चढ़ा दो
Weird Food Combination: एक फूड ब्लॉगर पलक कपूर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक अजीब फूड फ्यूजन की कोशिश करते हुए एक वीडियो साझा किया. उसने आलू की सब्जी के साथ जलेबी को परोसने का वीडियो दिखलाया और यह देखकर इंटरनेट पर मौजूद लाखों यूजर्स के मुंह का स्वाद खराब हो गया.
Jalebi With Aloo Sabzi: भारतीयों के लिए जलेबी एक इमोशन है. कुरकुरी, नारंगी-लाल रंग की गोल-गोल जलेबियां अपने अनोखे आकार और मीठे स्वाद के लिए जानी जाती हैं. जलेबी अकेले या गर्म दूध, मलाई या रबड़ी के साथ खा सकते हैं. एक फूड ब्लॉगर पलक कपूर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक अजीब फूड फ्यूजन की कोशिश करते हुए एक वीडियो साझा किया. उसने आलू की सब्जी के साथ जलेबी को परोसने का वीडियो दिखलाया और यह देखकर इंटरनेट पर मौजूद लाखों यूजर्स के मुंह का स्वाद खराब हो गया. लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रिया दीं.
जलेबी के साथ परोसी गई आलू की सब्जी
वीडियो में सड़क किनारे एक दुकानदार जलेबी के ऊपर गर्मा-गर्म आलू की सब्जी डाल रहा है. पलक ने अजीब फूड कॉम्बिनेशन को खाने की कोशिश की और उसे यह थोड़ा पसंद आया. यह वियर्ड कॉम्बिनेशन मथुरा के ओमा पहलवान में मिलता है. वीडियो के साथ पलक ने लिखा, 'अब तक का सबसे अजीब फूड कॉम्बो ट्राई किया! जाहिर है आलू की सब्जी के साथ जलेबी मथुरा-वृंदावन में बहुत प्रसिद्ध है. इसलिए मैंने आखिरकार मथुरा के ओमा पहलवान पर इस कॉम्बो को आजमाया.' वीडियो को 2 लाख से ज्यादा व्यूज और कई रिएक्शन मिल चुके हैं. जलेबी और आलू-सब्जी का कॉम्बिनेशन किसी को भी नहीं पसंद आया.
जिसने भी देखा ये कॉम्बिनेशन वो भड़क गया
लोगों का मानना है कि इस कॉम्बिनेशन से लोगों का स्वाद बिगड़ सकता है. इंटरनेट चाहता है कि वे इस नए कॉम्बो को दोबारा कभी नहीं देखें. एक यूजर ने लिखा, 'ओह माय गॉड, ऐसे कौन खाता है भाई और ये क्या कॉम्बिनेशन है?' एक अन्य ने वीडियो देखने के बाद लिखा, 'इसे तो कभी नहीं चाहिए, वरना पेट खराब हो जाएगा.' वहीं कुछ लोग तो ऐसे भी थे, जिन्होंने कहा कि जिसने भी इस कॉम्बिनेशन को बनाया उसे फांसी पर चढ़ा देना चाहिए. एक यूजर ने लिखा, 'ऐसे लोगों को पकड़कर चप्पल से मारो.' एक चौथे यूजर ने लिखा, 'ये क्या बवासीर है अब?' कुछ दिन पहले चाय आइसक्रीम का कॉम्बिनेशन देखने को मिला था, जिसपर कुछ ऐसी ही प्रतिक्रियाएं आई थी.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर