Trending On Twitter: बिजनेस टाइकून आनंद महिंद्रा ट्विटर (Twitter) पर काफी एक्टिव रहते हैं. बहुत से लोग महिंद्रा से इंस्पायर (Inspire) होते हैं और उन्हें अपना रोल मॉडल मानते हैं. ऐसे में कई बार देखा गया है कि आनंद महिंद्रा अपने फैंस को भी ट्विटर पर रिप्लाई देते रहते हैं. कई बार इनके जवाब दिल को छू जाने वाले होते हैं. दरअसल हाल ही में तमिलनाडु के एक लड़के ने अपने ट्विटर हैंडल से आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) से नौकर मांगी और फिर...  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जुगाड़ से बनाई अनोखी जीप


गौतम (Gautam) नाम के एक लड़के ने ट्विटर पर अपनी इलेक्ट्रिक जीप का वीडियो शेयर कर महिंद्रा को टैग किया और उनसे नौकरी (Job) की मांग की. इस लड़के ने ऐसी जीप बनाई जिसके आगे और पीछे के पहियों को अलग-अलग कंट्रोल किया जा सकता है. इस पर आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने जो जवाब दिया, वो देखने के लिए नीचे दिए गए ट्वीट को जरूर पढ़ें...



आनंद महिंद्रा ने क्या कहा?


आनंद महिंद्रा ने दिल को छू जाने वाला जवाब (Reply) दिया. 17 अगस्त को पोस्ट किए गए ट्वीट का जवाब देते हुए आनंद महिंद्रा ने कहा कि आने वाले समय में भारत ईवीएम्स (EVMs) का लीडर होगा. उन्होंने आगे कहा कि गौतम और उनकी 'ट्राइब' आगे बढ़ सकती है. @Velu_Mahindra कृपया उनसे संपर्क करें. इस ट्वीट पर कई लोग खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पाए. पहले आप भी इलेक्ट्रिक जीप के इस वायरल वीडियो (Viral Video) को जरूर देखें...



रिप्लाई ने जीता दिल


ट्विटर पर शेयर किया गया वीडियो और आनंद महिंद्रा का रिप्लाई, दोनों काफी तेजी से वायरल (Viral) हो रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये जीप कृषि क्षेत्र (Agricultural Sector) को ध्यान में रखकर बनाई गई है. कमेंट सेक्शन में भी लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया (Reactions) देखने को मिल रही हैं. 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर