गार्डन में घूम रहा था शख्स, पीछे से दौड़ता हुआ आया जानवर और यूं बरसाने लगा मुक्के; देखें CCTV वीडियो
Kangaroo Man Fight Video: सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले एक वीडियो में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जब एक शख्स सड़क पर घूम रहा था और तभी एक जानवर ने उसका पीछा कर लिया. अपनी जान बचाने के लिए वह शख्स जानवर से भिड़ गया.
Kangaroo Video: सड़क पर टहलते वक्त कब-क्या घटित हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता. आपके जिंदगी में भी कुछ ऐसी घटना हो सकती है, लेकिन आपको इसके लिए सतर्क रहना चाहिए. हालांकि, इस वीडियो को देखने के बाद आप अलर्ट जरूर हो जाएंगे. सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले एक वीडियो में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जब एक शख्स सड़क पर घूम रहा था और तभी एक जानवर ने उसका पीछा कर लिया. अपनी जान बचाने के लिए वह शख्स जानवर से भिड़ गया. यह घटना इस शख्स के साथ ऑस्ट्रेलिया में हुआ, जब एक कंगारू ने उस पर हमला कर दिया. इंटरनेट पर सीसीटीवी फुटेज काफी वायरल हो रहा है.
शख्स पर अचानक कंगारू ने कर दिया हमला
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक कंगारू ने सड़क पर जा रहे एक शख्स पर हमला कर दिया. जी हां, कंगारू ने जब हमला किया तो वह घबरा गया और अपनी जान बचाने के लिए तेज रफ्तार में दौड़ लगा दी, लेकिन ज्यादा दूर तक नहीं भाग पाया. क्लिफ डेस नाम के शख्स और कंगारू के बीच हुई भयावह मुठभेड़ सीसीटीवी में कैद हो गई. फुटेज की शुरुआत में क्लिफ को दौड़ते हुए देखा जा सकता है. पीछे से आए कंगारू ने उसे ठोकर मार दी, जिसके बाद वह जमीन पर गिर गया. फिर वह शख्स कंगारू से हाथापाई करने लगा. जैसे ही कंगारू जमीन पर गिरा तो शख्स जानवर के ऊपर ही बैठ गया ताकि वह दोबारा हमला न कर सके.
देखें वीडियो-
जान बचाने के लिए कंगारू से लड़ पड़ा वह शख्स
आखिर में, शख्स को कंगारू के ऊपर बैठे हुए देखा जा सकता है. कंगारू के ऊपर बैठकर शख्स ने अपने हाथों से कंगारू के गर्दन को दबाए रखा. यह सब सड़क के उस पास सामने लगे सीसीटीवी फुटेज में रिकॉर्ड हो गया. पास के गार्डन में मौजूद एक डॉग लगातार उछल-कूद करता रहा, ऐसा लगा मानों वह भौंक रहा हो. वहीं, वीडियो के अंत में देखा जा सकता है कि सड़क पर गाड़ियां भी आ रही हैं. क्लिफ डेस ने एक स्थानीय मीडिया आउटलेट को सूचित किया कि सामने के बगीचे में अपने कुत्तों को इससे बचाने की कोशिश करने के बाद छह फुट के कंगारू ने उन पर हमला किया था. कंगारू कुत्ते को पकड़ने की कोशिश कर रहा था, जिसके बाद यह घटना हुई.