King Cobra Attack: किंग कोबरा (King Cobra) दुनिया के सबसे खतरनाक सांपों में से एक हैं. भारत में किंग कोबरा आमतौर पर जंगली इलाकों के आस-पास रिहायशी इलाकों पाए जाते हैं. ये अत्यधिक विषैले होते हैं और उनके काटने के 15-20 मिनट में ही किसी व्यक्ति भी की मौत हो सकती है. नशे में धुत एक शख्स का दावा है कि एक किंग कोबरा खुद ही मर गया, जब उसे काटा. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. हालांकि, इसकी अभी तक किसी ने पुष्टि नहीं की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शख्स को King Cobra ने काटा और फिर


उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के एक जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में एक शख्स अजीबोगरीब शिकायत लेकर पहुंचा. उसने दावा किया कि एक किंग कोबरा (King Cobra Snake) ने उसे उसके शरीर पर दो बार काटा और आदमी के बजाय, सांप जल्द ही मर गया. यह साबित करने के लिए वह आदमी मरे हुए सांप को भी अपने साथ पॉलीथिन में अस्पताल ले आया. वीडियो के बैकग्राउंड में चलने वाले बैकग्राउंड में सुना जा सकता है कि उसने डॉक्टरों को बताया कि रास्ते में उसे किंग कोबरा सांप ने काटा और मर गया. मुझे सुई लगा दीजिए.


 



 


इंस्टाग्राम पर वीडियो जमकर हो रहा वायरल


इंस्टाग्राम पर एक मीम पेज द्वारा एक वीडियो साझा किया गया, जिसमें व्यक्ति को डॉक्टरों से बात करते हुए शराब के नशे में अस्पताल के बिस्तर पर बैठे देखा जा सकता है. उस व्यक्ति ने अपने पैर में सांप के काटने को दिखाया और डॉक्टरों से उसे आवश्यक इलाज देने को कहा. हजारों व्यूज और लाइक्स के साथ वायरल हो चुके इस वीडियो ने नेटिजन्स को चकित कर दिया. इतना ही नहीं, कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया में मजेदार कमेंट्स किए.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर