नौकरी से सैलरी तक, महिला ने समझाए शब्दों के मायने, वीडियो देख लोग बोले- आंटी जी कमाल हैं!
Advertisement
trendingNow12586916

नौकरी से सैलरी तक, महिला ने समझाए शब्दों के मायने, वीडियो देख लोग बोले- आंटी जी कमाल हैं!

Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक महिला का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में महिला "नौकरी", "तनख्वाह", "सैलरी" जैसे शब्दों को अपने अनोखे और मजेदार अंदाज में परिभाषित कर रही हैं. 

नौकरी से सैलरी तक, महिला ने समझाए शब्दों के मायने, वीडियो देख लोग बोले- आंटी जी कमाल हैं!

Trending Video: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हर दिन कुछ नया और अनोखा देखने को मिलता है. अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं, तो यह बात जानते ही होंगे कि यहां हर दिन तरह-तरह के वीडियो और फोटो वायरल होते हैं. कभी किसी लड़ाई का वीडियो सुर्खियां बटोरता है, तो कभी दो लोगों की बातचीत का स्क्रीनशॉट चर्चा में आ जाता है. कभी जुगाड़ से जुड़ा वीडियो लोगों को हैरान करता है, तो कभी शादी के अजीबो-गरीब डिमांड का पोस्ट वायरल हो जाता है.  कुल मिलाकर, सोशल मीडिया ऐसा मंच बन चुका है, जहां हर दिन कुछ नया और रोचक वायरल होता रहता है. फिलहाल, एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लोगों का ध्यान खींच लिया है.

ये भी पढ़ें: अस्पताल के बिस्तर पर भी नहीं रुकी जिंदादिली, बुजुर्ग महिला ने लगाया लिपस्टिक और किया मेकअप!
 

अभी वायरल हो रहे वीडियो में एक महिला ने बड़े मजेदार अंदाज में "नौकरी", "चाकरी", "तनख्वाह", "वेतन" और "सैलरी" जैसे शब्दों के बदलते मतलब को समझाया है. महिला कहती हैं, "पहले एक कमाता था, 9 खाते थे, उसे नौकरी कहते थे."  "फिर 1 कमाता था, 4 खाते थे, उसे चाकरी कहते थे." "जब 1 कमाने लगा और उससे सिर्फ उसके तन का गुजारा होता था, तो उसे तनख्वाह कहते थे." "अब 1 कमाता है और उससे उसके तन का भी गुजारा नहीं होता, तो उसे वेतन कहते हैं". "आजकल बच्चे खुद के शौक पूरे करने और सेल्फ-ऑन लेने के लिए जॉब करते हैं, तो उसे सैलरी कहते हैं." महिला का यह मजाकिया और अनोखा अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है, जिससे यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. उनके शब्दों ने कई लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया, साथ ही एक गहरी सच्चाई भी बयान की.

वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम

वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म एक्स पर मुसाफिर नाम के अकाउंट से पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा, "नौकरी से चलकर सैलरी तक का सफर..." वीडियो को अब तक 76 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "बहुत ही अच्छा डिटेल बताया आंटी जी ने". एक अन्य यूजर ने लिखा, "वाह दादी मौज कर दी." एक अन्य यूजर ने लिखा, "क्या बात है दादी." 

Trending news