King Cobra Video: ओडिशा के मयूरभंज जिले में एक बड़े सांप को रेस्क्यू किया गया है जो दिहासाही गांव के कप्टीपाड़ा वन रेंज के अंतर्गत था. वन विभाग के कर्मचारी ने इस 12 फीट लंबे जहरीले किंग कोबरा (King Cobra Snake) को पकड़ने के बाद उसे जंगल में छोड़ दिया. इस संबंध में वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस किंग कोबरा (King Cobra) के बारे में लोगों द्वारा रिपोर्ट आई थी, जिसके बाद उन्होंने तुरंत कार्रवाई की. सांप को रेस्क्यू करने के बाद लोगों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए किंग कोबरा (King Cobra 12 Feet Long) को जंगल में छोड़ दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किंग कोबरा सांप को गांव के लोगों ने पकड़ा


किंग कोबरा (King Cobra) को जहरीला सांप माना जाता है, जो कि बड़े पैमाने पर लोगों के लिए खतरे का संकेत हो सकता है. इसलिए, वन विभाग ने लोगों को किंग कोबरा जैसे जहरीले सापों को देखने के बाद उनसे दूरी बनाने के बाद जानकारी देने की बात कही, ताकि किसी अनुचित गतिविधियों से बच सके. इस रेस्क्यू ऑपरेशन से खतरनाक सांप को बचाया गया और लोगों की सुरक्षा को सुनिश्चित किया गया. वन विभाग के कर्मचारियों की तत्परता और त्याग से इस सांप का रेस्क्यू किया जा सका. हालांकि, 12 फीट का सांप देखा जाना मामूली बात नहीं है.


 



 


वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल


जैसे ही लोगों ने किंग कोबरा सांप देखा तो गांव के कई लोग इकट्ठा हो गए और फिर उसे घेर लिया. रेस्क्यू किए जाने के बाद इसका एक वीडियो भी बनाया जो काफी वायरल हो रहा है. कई सारे लोगों ने मिलकर इस सांप को एक साथ पकड़ा हुआ है. वीडियो को देखने के बाद आप भी दंग रह जाएंगे. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी देखा जा रहा है. कहा जाता है कि इस जंगली इलाके में अक्सर खतरनाक सांप पाए जाते हैं और पकड़े जाने पर सुरक्षित स्थान पर छोड़ देते हैं.


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|