Trending News USA: यूं तो इंटरव्यू में रिजेक्ट होने के बाद बहुत से लोग उस कंपनी की ओर मुड़ के भी नहीं देखते. तो कुछ लोग ऐसे भी होते हैं तो रिजेक्ट होने के बावजूद उसी कंपनी में अगले मौके की तलाश में रहते हैं. इसके लिए वो ह्यूमन रिसोर्सेस यानी HR डिपार्टमेंट को इंप्रेस करने के लिए कड़ी मेहनत और तैयारी करने में जुट जाते हैं. लेकिन अमेरिका की एक महिला ने बायोडाटा देखने और शुरुआती पूछताछ में रिजेक्ट होने के बाद कंपनी को ऐसा जवाब भेजा कि उसे फौरन इंटरव्यू की कॉल आ गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमेरिका का मामला


अमेरिका की रहने वाली इस महिला कों कंपनी ने 14 जुलाई को रिजेक्‍शन का ईमेल भेजा था. इसके बाद सामान्य शिष्टाचार के तहत उसे HR के मेल के जवाब में 'Thank You' लिखते हुए जवाब देना था लेकिन उसने ऐसे करने के बजाए अपने ईमेल (E-Mail) में एक 'y tho' मीम भेज दिया और यहीं से उसके मामले में ट्विस्ट आ गया. दरअसल उसने सोंचा था कि रिजेक्ट हुए प्रतिभागी की मेल कौन देखता है और बस उसे ये मीम भेज दिया जो अब वायरल हो गया है. इस अनूठे जवाब की वजह से उसे कंपनी ने दोबारा से इंटरव्यू के लिए बुला लिया.


मीडिया में वायरल हुआ जवाब


इस महिला की कहानी @swedishswan नाम के टिकटॉक हैंडल पर वीडियो बनाकर शेयर हुई तो लोगों ने उसे हाथोंहाथ लेते हुए वायरल कर दिया. वर्जीनिया की रहने वाली महिला ने वीडियो में कहा शेड्यूलिंग कोऑर्डिनेटर की Job के लिए एप्लाई किया तो कंपनी ने रिजेक्‍शन मेल भेजा तो बदले 'y tho' मीम भेज दिया इसके बावजूद इंटरव्यू की कॉल आ गई तो हैरानी हुई क्योंकि इस नौकरी के लिए उन्होंने किसी और को चुना था.


महिला का ये दिलचस्प किस्सा इंटरनेट के जरिए बाकी न्यूज़ चैनलों तक पहुंचा तो उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि इंटरव्यू करने वाले लोग उससे मिलना चाहते होंगे जिसने ऐसा मीम भेजा. हालांकि नौकरी नही मिलने से मैं निराश तो थी लेकिन इस वाकये को लेकर बनाए मेरे वीडियो ने मुझे मशहूर कर दिया है. इसलिए अब मैं नौकरी न मिलने का बावजूद खुश हूं.' 


इस मामले को लेकर इंटरनेट पर मिलीजुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. ऐसे में कुछ यूजर्स ने कहा, पहले लोग जवाब में इमोजी भेजते थे पर अब लगता है कि आने वाले समय में सारे JOB रिजेक्‍शन का जवाब मीम से दिया जाएगा. 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर