Trending News: आप अक्सर यह जरूर नोटिस करते होंगे कि मोहल्ले की आंटी अक्सर आस-पास के युवा लड़के-लड़कियों को उनके शादी को लेकर सवाल करती हैं. ज्यादातर लोग हंसकर बात टाल देते हैं, लेकिन यह नहीं समझती कि इससे उन्हें इरिटेशन होती है. वह एक-दो बार नहीं बल्कि समय-समय पर यह सवाल बार-बार पूछती रहती हैं. उनकी इन्हीं आदत से परेशान होकर कुछ लोग ऐसी बात कह देते हैं जिससे बुरा लग जाता है. महिलाओं द्वारा शादी करने का सामाजिक दबाव बनाया जाता है. गपशप करने वाली आंटियां जो युवा लड़कियों को यह याद दिलाने में कभी नहीं चूकती हैं कि उन्हें शादी कर लेनी चाहिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या आप भी बार-बार शादी के सवाल से परेशान हैं?


फैमिली फंग्शन हो या फिर अचानक मिलने पर यह सवाल जरूर पूछती हैं कि "आप शादी कब कर रहे हैं?". यह जैसे एक परंपरा हो गई है. क्या आप उन लोगों में से हैं जो बार-बार सवालों को टालते-टालते थक गए हैं? फिलहाल, एक ट्विटर यूजर समस्या का एक समाधान लेकर आया है और शायद यह आपके रोंगटे खड़े कर देगा. एक कप चाय आपका दिन बना भी सकती है या फिर बिगाड़ भी सकती है. लगभग ज्यादातर भारतीय घरों में रोजाना गर्म चाय पिया जाता है. यूजर ने उन सभी नासमझ रिश्तेदारों को एक सबक सिखाने का फैसला किया.


 



 


वीडियो देखने के बाद आपके उड़ जाएंगे होश


शेयर किए गए वीडियो में ट्विटर यूजर चाय बना रहा है, लेकिन इसमें कुछ ऐसी चीज पड़ी हुई है जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. गर्म चायन को तैयार करने के लिए इलायची, दालचीनी, अदरक, लौंग नहीं बल्कि तीखी लाल मिर्च का इस्तेमाल किया जा रहा है. इस क्लिप में मसालेदार चाय बनाने के लिए एक बड़ा बर्तन बिना कटी मिर्च से भरा होता है. अच्छी तरह से उबालने के बाद चाय को चीनी-मिट्टी के कप में परोसा जाता है. क्लिप को शेयर करने वाले ट्विटर यूजर ने मजाक में सुझाव दिया कि इसे उन सभी आंटियों को परोसें जो आपके यहां आती हैं और आपसे शादी करने के लिए कहती हैं! यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे