Lok Sabha Chunaav 2024: महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के चिमूर गांव की एक निर्दलीय उम्मीदवार वनिता राउत ने 2024 के लोकसभा चुनावों में जीतने पर गरीब मतदाताओं को सब्सिडी (सरकारी मदद) पर शराब और बीयर मुहैया कराने का अजीब चुनावी वादा किया है. "आखिल भारत मानवता पार्टी" की उम्मीदवार वनिता राउत अपने "गरीब मतदाताओं" के लिए यह अनोखा चुनावी वादा लेकर आई हैं. वनिता राउत ने ये भी कहा है कि अगर वो चुनाव जीत जाती हैं, तो वो न सिर्फ हर गांव में बीयर बार खोलेंगी, बल्कि सांसद फंड (Member of Parliament Fund) से गरीबों को मुफ्त में विदेशी शराब (इम्पोर्टेड) और बीयर भी देंगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: पेड़ पर कुल्हाड़ी मारते ही तेज धार में निकलने लगा पानी, Video ने सोचने पर किया मजबूर


चुनाव जीता तो हर गांव में बीयर बार


वनिता राउत कुछ अलग चुनावी वादों के साथ लोगों का ध्यान खींच रही हैं. उन्होंने इंडिया टुडे को बताया, "चुनाव जीतने के लिए मेरे पास सिर्फ यही मुद्दे हैं - हर गांव में बीयर बार खोलना और गरीबों को राशन की तरह सस्ती विदेशी शराब देना." उन्होंने यह भी कहा कि शराब पीने और बेचने वाले दोनों को ही लाइसेंस लेना होगा. वनिता राउत के इस वादे का विरोध करने वालों का कहना है कि शराब पीने से कई घर बर्बाद हो जाते हैं. इस सवाल का जवाब देते हुए वनिता राउत ने कहा कि यही कारण है कि वो शराब खरीदने के लिए लाइसेंस व्यवस्था लागू करना चाहती हैं. उनका मानना है कि शराब पीने का लाइसेंस सिर्फ वयस्क लोगों को ही मिलना चाहिए.


यह भी पढ़ें: अजब-गजब पौधा: किसान ने एक ही पेड़ पर उगाई 5 तरह की सब्जियां, ट्रेनिंग लेकर कमाई कर ली कई गुना


पहले भी लड़ चुकी हैं चुनाव


वनिता राउत ये भी कहती हैं कि शराब पीने को समाज में बुरी नजर से नहीं देखा जाना चाहिए. ये कोई नई बात नहीं है कि वनिता राउत चुनाव लड़ रही हैं. असल में, वो पहले भी चुनाव लड़ चुकी हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने नागपुर से और 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में चिमुर सीट से चुनाव लड़ा था. गौर करने वाली बात ये है कि 2019 के चुनावों में भी उन्होंने यही अनोखा वादा किया था, जिसके चलते निर्वाचन आयोग ने उनकी जमानत राशि जब्त कर ली थी. मजे की बात ये है कि इस बार भी वो अपना ये वादा वापस लेने को तैयार नहीं हैं.