पाकिस्तान में लूटमार! कमांडर हाउस में घुसकर शख्स चोरी कर लाया मोर, रिपोर्टर से बोला- ये तो अवाम का पैसा है जो...
Pakistan Man Stole A Peacock: इमरान खान के समर्थकों ने मंगलवार को अपने नेता की गिरफ्तारी के बाद लाहौर में कोर कमांडर के घर में तोड़फोड़ की और लूटपाट की. घर के अंदर रखे मोर समेत काफी कुछ प्रदर्शनकारी उठा ले गए.
Former Pakistan PM Imran Khan arrested in Islamabad: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थकों के लाहौर कॉर्प्स कमांडर के घर में घुसने और बहुत सी चीजें लूटने के बाद एक प्रदर्शनकारी को कमांडर हाउस में घुसकर मोर चुराते देखा गया. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बता दें कि इमरान खान के समर्थकों ने मंगलवार को अपने नेता की गिरफ्तारी के बाद लाहौर में कोर कमांडर के घर में तोड़फोड़ की और लूटपाट की. घर के अंदर रखे मोर समेत काफी कुछ प्रदर्शनकारी उठा ले गए. इसके कई सारे वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहे हैं.
पाकिस्तान के कमांडर हाउस में चोरी
वॉयस ऑफ अमेरिका (वीओए) उर्दू द्वारा ट्विटर पर साझा किए गए एक वीडियो में, एक व्यक्ति को अपनी बाहों में एक मोर पकड़े हुए और यह कहते हुए देखा जा सकता है कि उसने इसे इसलिए चोरी किया क्योंकि इसे नागरिकों के पैसों (आवाम का पैसा) से खरीदा गया था. प्रदर्शनकारियों ने इमारत पर भी पथराव किया, घर के अंदर से सामान बाहर निकाला और उन्हें जला दिया. इमरान खान को अल-कादिर ट्रस्ट मामले में गिरफ्तार किया गया. 1 मई को रावलपिंडी में नेशनल एकाउंटबिलिटी ब्यूरो (एनएबी) द्वारा उनके खिलाफ वारंट जारी किए जाने के बाद से इमरान खान को गिरफ्तार करने की प्रक्रिया शुरू हुई.
इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद बढ़े मामले
इमरान खान की गिरफ्तारी के तुरंत बाद उनके समर्थक भारी संख्या में सड़कों पर उतर आए, जिसके परिणामस्वरूप पूरे देश में धारा 144 लागू कर दी गई. वे लाहौर कैंट में कॉर्प्स कमांडर्स हाउस और रावलपिंडी में सेना मुख्यालय में भी घुस गए. प्रदर्शनकारी भीड़ में से कुछ को कोर कमांडरों के घर के बाहर सुरक्षाकर्मियों को परेशान करते हुए यह सुना गया कि 'कहा था इमरान खान को ना छेड़ना.' इस बीच, इमरान खान की पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें बड़ी संख्या में समर्थक उनकी रिहाई की मांग को लेकर सड़कों पर मार्च करते नजर आ रहे हैं.