Muslims Designing Lord Krishna Dress: उत्तर प्रदेश की मथुरा जिला जेल इन दिनों गुलजार है. इसका कारण यह है कि इस जेल में रहने वाले मुस्लिम कैदी भगवान श्रीकृष्ण की पोशाक बनाने का काम कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक इन कैदियों को करीब 300 पीस का ऑर्डर मिला है. इसमें से अधिकतर पोशाकों का काम सफलतापूर्वक पूरा भी कर लिया गया है. उनके काम की सराहना भी हो रही है. खास बात यह है कि पोशाकों में दिखने वाले डिजाइन मुस्लिम कैदियों द्वारा बनाए गए है. हालांकि ऐसा नहीं है कि सभी काम मुस्लिम कैदी ही करते हैं. हिंदू कैदी भी पोशाक बनाने में बराबर उनका साथ देते हैं.    


प्रदेश में सिर्फ मथुरा जेल में होता है लड्‌डू गोपाल पोशाक का निर्माण 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपनी एक रिपोर्ट में मथुरा के जेल अधीक्षक बृजेश कुमार के हवाले से बताया है कि प्रदेश में एक मात्र मथुरा जेल में ही भगवान श्रीकृष्ण के बाल रूप के लिए लड्‌डू गोपाल पोशाक और कांठी माला हार का निर्माण किया जाता है. राज्य सरकार की ओर से ही एक जिला एक उत्पाद योजना के तहत इसका चयन किया गया है.


हत्या के दोषी के नेतृत्व में होता है निर्माण कार्य


जानकारी के मुताबिक इस पोशाक के निर्माण के लिए हत्या के दोषी 30 वर्षीय मोहम्मद इरशाद के नेतृत्व में कार्य किया जाता है. उनकी टीम के दो अन्य सदस्य 42 वर्षीय सेजी और 28 वर्षीय तसनीम हैं. ये तीनों हालांकि हत्या के मामलों में आरोपी हैं लेकिन यह काम बड़े ही चाव से करते हैं. ये तीनों दो अन्य हिंदू दर्जियों की मदद से पोशाक तैयार करते हैं.


बता दें कि कृष्ण की नगरी मथुरा में छोटे लड्डू गोपाल से लेकर भगवान की बड़ी मूर्तियों तक की पोशाक बनाई जा रही हैं. यहां की पोशाक बृज के प्रसिद्ध बांके बिहारी भगवान तक के लिए भी पहुंची हैं. यही कारण है कि यहां जेल में खाली बैठे कैदियों से ऐसी पोशाक बनवाई जा रही हैं. फिलहाल इसी के चलते ये कैदी इन दिनों चर्चा में हैं. 


ये खबर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर