Love Story: अजब है प्यार की ये दास्तान! तस्वीर देख हुआ ऐसा प्यार कि सात समुंदर पार कर लड़की ने..
Indian Wedding: सोशल मीडिया ने अमेरिका की एक लड़की और भारत के एक लड़के के बीच प्यार (Love) की नींव डाल दी थी. इस जोड़े की ये नींव इतनी मजबूत थी कि कुछ ही महीनों में इन्होंने एक दूसरे से शादी (Marriage) कर ली.
Indian Rituals And Traditions: आपने मूवीज या टीवी सीरियल्स में एक से बढ़कर एक लव स्टोरीज देखी होंगी. लेकिन यकीन मानिए इस जोड़े (Couple) की कहानी के बारे में जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. अमेरिका में रहने वाली स्टेफनी मारियाना (Stephanie Mariana) और भारत के निखिल कंवल (Nikhil Kanwal) ने पहली बार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक दूसरे को जानने की कोशिश की थी.
ऐसे परवान चढ़ा इश्क!
स्टेफनी ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर निखिल कंवल की फोटो को लाइक किया था. यहीं से दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया. निखिल पेशे से रेसलर रह चुके हैं और हरियाणा (Haryana) के गांव के रहने वाले हैं. वहीं स्टेफनी कैलिफोर्निया (California) में रहती थीं.
परिवार वालों ने भी दिया साथ
आपको बता दें कि 13,000 किलोमीटर से भी ज्यादा दूरी तय करके लड़की पहली बार लड़के से मिलने भारत पहुंच गई थी. निखिल के मुताबिक जब एक दिन वो स्टेफनी से वीडियो कॉल पर बात कर रहे थे, तब उनकी मां को दोनों के रिश्ते (Relationship) के बारे में पता चला था. बता दें कि निखिल की मां को अंग्रेजी (English) नहीं आती और स्टेफनी भी हरियाणवी (Haryanvi) के कुछ ही शब्द बोल पाती हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल किस्सा
सोशल मीडिया पर ये कपल काफी एक्टिव रहता है और यूट्यूब पर व्लॉग्ज (Vlogs) भी बनाता है. इंटरनेट पर कई लोग इन दोनों की जोड़ी को काफी पसंद करते हैं. देसी दूल्हे और विदेशी दुल्हन की ये लव स्टोरी (Love Story) लोगों का दिल जीत रही है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर