Rani Roopmati Baz Bahadur Love Story:  राजा-महाराजाओं के समय नाचने वाली नर्तकी और कलाकारों का बड़ा ही सम्मान किया जाता था. कई राजा-महाराजाओं ने इन कलाकारों के रहने के लिए अपने नगर में ही कोठियां बनवा दी थीं. हिंदुस्तान के इतिहास में एक ऐसी भी नर्तकी रही है जिसका नाम सबसे खूबसूरत महिलाओं में लिया जाता है. यह कोई और नहीं रानी रूपमती थी. रानी रूपमती की खूबसूरती का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि इन्हें देखकर अकबर भी इनका दीवाना हो गया था और रानी रूपमती को अपने हरम का हिस्सा बनाना चाहता था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कौन थीं रानी रूपमती?


सहारनपुर की इस नर्तकी के किस्से आज भी सुनने को मिलते हैं. कहा जाता है कि अकबर के शासन काल में मालवा के क्षेत्र में उस दौरान रानी रूपमती के जैसी खूबसूरत कोई दूसरी महिला नहीं थी. उज्जैन में प्रस्तुति के दौरान मालवा के राजा बाज बहादुर का दिल रूपमती पर आ गया था और रूपमती भी उनसे बेइंतहा प्यार करने लगी थी. जब रानी रूपमती और बाज बहादुर की प्रेम कहानी अकबर के पास पहुंची, तब वो हर कीमत पर रूपमती को मालवा नरेश से अलग करना चाहता था. सबसे पहले उसने मालवा नरेश के पास एक संदेशा भिजवाया, जिसमें अकबर ने कहा कि रानी रूपमती को मुगल हरम के लिए उन्हें सौंप दिया जाए लेकिन मालवा नरेश ने अकबर के फरमान को मानने से इंकार कर दिया था.


अकबर के सामने नहीं मानी हार


अंत में मालवा से युद्ध करने के लिए अकबर ने अपनी सेना भेज दी. रानी रूपमती और बाज बहादुर ने डटकर अकबर की सेना का सामना किया लेकिन अकबर की भारी-भरकम सेना के सामने मालवा की सेना बहुत छोटी थी. अंत में जान बचाने के लिए बाज बहादुर भाग खड़ा हुआ लेकिन रानी रूपमती ने भी अकबर के सामने सिर नहीं झुकाया. अंत में रानी रूपमती ने जहर खाकर अपनी जान दे दी.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे