Prayagraj MahaKumbh 2025: महाकुंभ 2025 शुरुआत होने में कुछ ही दिन बचे हैं. इससे पहले  ही महाकुंभ नगर में स्थापित सेंट्रल हॉस्पिटल ने अपनी सेवाएं देना शुरू कर दी हैं. सोमवार को लगातार दूसरे दिन हॉस्पिटल में एक महिला की डिलीवरी कराई गई. खास बात यह है कि महिला ने एक कन्या को जन्म दिया, जो महाकुंभ में हॉस्पिटल में जन्मी पहली बेबी गर्ल है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस अनोखी घटना को यादगार बनाने के लिए हॉस्पिटल और परिजनों की सहमति से बच्ची का नाम 'गंगा' रखा गया है, जो इस पावन आयोजन का प्रतीक भी है. इस बेबी गर्ल का जन्म डॉ. गौरव दुबे के नेतृत्व में डॉ. प्रमिला और डॉ. पोंशी की टीम ने दोपहर 12:08 बजे सफलतापूर्वक डिलीवरी कराई.


ये भी पढ़ें: Success Story: 14 साल का 'Experience', फिर भी नौकरी गई: ग्राफिक डिज़ाइनर बने ऑटो ड्राइवर, LinkedIn पर शेयर की कहानी


रविवार को हुआ 'कुंभ' का जन्म 


इससे पहले रविवार को डॉ. गौरव की टीम ने महाकुंभ में पहले बेबी बॉय की डिलीवरी कराई थी, जिसका नाम 'कुंभ' रखा गया. वहीं, सोमवार को जन्मी बच्ची को 'गंगा' नाम दिया गया. डॉक्टरों की इस टीम ने अपनी कुशलता से दोनों डिलीवरी सफलतापूर्वक पूरी की.


लड़का का नाम 'कुंभ' तो लड़की का 'गंगा'


डॉ. गौरव दुबे ने बताया कि बांदा जिले के निवासी शिव कुमारी और राजेश अपनी नवजात कन्या को मां गंगा का आशीर्वाद मान रहे हैं. इसी वजह से बच्ची का नाम 'गंगा' रखा गया है. डॉ. गौरव के अनुसार, बच्ची का वजन 2.8 किलो है. उन्होंने यह भी बताया कि जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं, और अस्पताल में उनकी अच्छी देखभाल की जा रही है. इससे पहले, रविवार शाम को अस्पताल में एक बालक का जन्म हुआ था, जो महाकुंभ में पहली डिलीवरी थी.


100 बेड का सेंट्रल अस्पताल पूरी तरह 


रविवार को 20 वर्षीय सोनम अपने पति राजा के साथ महाकुंभ मेला क्षेत्र में पहुंची थीं. यह परिवार वहां काम की तलाश में आया था. सोनम को तेज प्रसव पीड़ा होने पर सेंट्रल अस्पताल लाया गया, जहां महिला डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उसे भर्ती कर लिया.  योगी सरकार ने महाकुंभ में करोड़ों लोगों की आमद को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य सेवाओं के विशेष प्रबंध किए हैं. मेला क्षेत्र के परेड में स्थित 100 बेड का सेंट्रल अस्पताल पूरी तरह से क्रियाशील है और कई दिनों से सेवा दे रहा है.


महाकुंभ अब तक दो सफल डिलीवरी


महाकुंभ के सेंट्रल अस्पताल में ओपीडी, सामान्य वार्ड, प्रसव केंद्र और आईसीयू जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. यहां बड़ी संख्या में मरीजों का इलाज भी शुरू हो चुका है. इसी के तहत, अस्पताल ने अब तक दो सफल डिलीवरी कराई हैं.